बगलैहड़-मलैहणी सड़क का 70 फीसदी काम पूरा

By: Feb 16th, 2018 12:05 am

नालागढ़ – नालागढ़ उपमंडल के पहाड़ी खेत्र के बगलैहड-रजवाती-मलैहणी मार्ग का कार्य 70 फीसदी पूरा हो चुका है, जिससे लोगों को अब पक्की सड़क का लाभ मिलने जा रहा है। पीएमजीएसवाई से इस 12.6 किलोमीटर मार्ग के लिए दो करोड़ 46 लाख रुपए खर्च करके इसका कार्य आरंभ किया गया है और विभाग के मुताबिक इसकी सोलिंग का कार्य हो चुका है और द्वितीय चरण की सोलिंग का काम प्रगति पर है, जबकि मार्च माह में इसकी टायरिंग का कार्य भी आरंभ हो जाएगा, जिससे यह मार्ग पूरी तरह से चकाचक बनेगा और क्षेत्र के हजारों ग्रामीणों को इसका सीधा लाभ मिलेगा। विभाग के मुताबिक प्रथम चरण में इस मार्ग पर गटका, पुलियों व कुछ हिस्सों की सोलिंग का कार्य पूर्ण हो गया है, जबकि द्वितीय चरण में इस मार्ग की द्वितीय चरण की सोलिंग का कार्य आरंभ किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार नालागढ़ विस क्षेत्र के पहाड़ी इलाके के रहने वाले लोगों को पक्की सड़क की सुविधा मुहैया होने वाली है। इसमें से रजवाती-मलैहणी का पहाड़ी मार्ग पक्का किया जा रहा है, जिससे पटीथ, रजवाती, मलैहणी, सौरी, गडोन, मियांपुर, बगलैहड़, पपलेहड़ सहित आसपास के अन्य गांवों के हजारों ग्रामीण लाभन्वित होंगे। विभाग के अनुसार इस मार्ग के निर्माण में गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जा रहा है और ड्रेनेज की माकूल व्यवस्था की जा रही है, ताकि सड़क की राइडिंग कैपेसिटी बढ़ सके। बता दें कि पहाड़ी क्षेत्र के लोगों को नालागढ़ मुख्यालय सहित अन्य क्षेत्रों में आने जाने के लिए इस मार्ग का सहारा लेना पड़ता है, लेकिन इसके खस्ताहालत होने के कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस कच्चे मार्ग पर गड्ढे उभर आए हैं, जिससे लोगों को भारी परेशानियां झेलनी पड़ती हैं और खासतौर पर बरसात के दिनों में लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लोनिवि नालागढ़ के एसडीओ आरके शर्मा ने कहा कि पीएमजीएसवाई के तहत बगलैहड़-रजवाती-मलैहणी के 12.6 किलोमीटर मार्ग के लिए दो करोड़ 46 लाख से काम  प्रगति पर है और इसके पहले चरण में गटका, पुलियों व कुछ हिस्से की सोलिंग सहित 70 फीसदी कार्य पूर्ण हो चुका है, जबकि द्वितीय चरण की सोलिंग के काम के बाद मार्च माह में इसकी टायरिंग का कार्य आरंभ होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App