बज्रेश्वरी मंदिर की सुरक्षा की पुलिस को सौंपी जिम्मेदारी

By: Feb 13th, 2018 12:05 am

 कांगड़ा— माता बज्रेश्वरी देवी मंदिर प्रशासन ने अग्निशमन विभाग व विद्युत बोर्ड को सुरक्षा की दृष्टि से सजग रहने के दिशा×निर्देश जारी किए हैं । साथ ही मंदिर में सुरक्षा के लिए पुलिस की जिम्मेदारियां भी  सुनिश्चित की है । सोमवार को यहां सहायक आयुक्त मंदिर शशि पाल नेगी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में एशियन डिवेलपमेंट बैंक के सहयोग से चलाए जा रहे निर्माण  कार्यों की भी समीक्षा की गई । बैठक में एसडीएम एवं सहायक आयुक्त मंदिर शशि पाल नेगी ने कहा कि मंदिर के अंदर भूकंप आने व  आग की घटना पर काबू पाने के लिए अग्निशमन विभाग को दिशा-निर्देश दिए गए हैं तथा विद्युत बोर्ड को भी कहा गया है कि वह बिजली के शॉर्ट सर्किट के लिहाज से सबकुछ ठीक-ठाक रखें। सुरक्षा की दृष्टि से भी पुलिस कर्मियों को आगाह किया गया है। बैठक में निफ्ट के अधिकारियों को भी  आमंत्रित किया गया। उन्हें भी कांगड़ा में धार्मिक पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए अलग से डिजाइन तैयार करने के लिए कहा गया है । इस बारे एक महीने के अंदर  रिपोर्ट तैयार करने की बात कही है। बैठक में डीएसपी संजीव चौहान, नगर परिषद की कार्यकारी अधिकारी कंचन बाला, मंदिर अधिकारी सुरेंद्र धीमान सहित तमाम विभागीय अधिकारी मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App