बलबीर को फिर से सौंपी कमान

By: Feb 16th, 2018 12:05 am

कुनिहार – हिमाचल पथ परिवहन निगम सेवानिवृत्त कल्याण मंच अर्की के चुनाव भूप चंद अत्री की अध्यक्षता में संपन्न हुए। अर्की इकाई का प्रधान फिर से बलबीर चौधरी को चुना गया, जबकि इस दौरान श्याम लाल गर्ग को उपाध्यक्ष, रघुनाथ को सचिव, कोषाध्यक्ष रोशन लाल, अतिरिक्त सचिव श्याम लाल व उपाध्यक्ष संत राम को चुना गया है। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पूरानी कार्यकारिणी को तीन वर्ष के लिए फिर से चुना गया। संघ के जिलाध्यक्ष भूप चंद अत्री ने बताया कि सेवानिवृत्त कर्मचारियों की पेंशन संबंधी समस्याएं गंभीर मुद्दा है। बीते तीन वर्षों से पेंशन, इनकेशमेंट, डीए, मेडिकल बिलों का भुगतान लंबित पड़ा है। इस दौरान राज्य स्तरीय प्रतिनिधि मंडल धर्मशाला मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से भी मिला व परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर से भी धर्मशाला, कुल्लू, बिलासपुर, शिमला में संघ के प्रतिनिधि मिल चुके हैं। इस दौरान परिवहन मंत्री से समस्याओं को हल किए जाने का आश्वासन मिला है। उन्होंने कहा कि जल्द ही संघ के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों के साथ वार्ता का आयोजन किया जा रहा है जिसमें पेंशनधारकों की पेंशन संबंधी समस्याओं के बारे में विचार-विमर्श किया जाएगा।  उन्होंने सरकार से मांग की है कि जल्द ही आने वाले बजट में पेंशन धारकों के लिए बजट का प्रावधान किया जाए व सरकार पेंशन संबंधी समस्याओं को हल करने के लिए एक ठोस समिति बनाए। बैठक में अर्की इकाई के प्रधान बलबीर सिंह चौधरी, संत राम, रमेश चंद, पेम दास, सुरेश चंद, रघुवर दास, प्रेम चौधरी, मोहन लाल, शीश राम, परमानंद, भवानी शंकर, राजेंद्र राणा, श्याम लाल, जगदीश गुप्ता, शंकर लाल, राम चंद, बुद्धि राम, राजेंद्र कंवर, अमर सिंह, खेम चंद, पे्रम राज, अशोक, शेर सिंह, भगत राम, रती राम, प्रेम कुठाड़, गोपाल सिंह, नरेश जोशी मौजूद रहे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App