बाइकयुक्त रेहड़ी चालक नियमों को दिखा रहे ठेंगा

By: Feb 18th, 2018 12:05 am

बद्दी – औद्योगिक क्षेत्र बद्दी व इसके आसपास के क्षेत्रों में बाइकयुक्त रेहड़ी चालक सरेआम ट्रैफिक नियमों को ठेंगा दिखा रहे हैं। क्षेत्र में यह रेहडी चालक अकसर सवारियों व अन्य सामान को ले जाते हुए देखे जा सकते हैं। हैरानी की बात तो यह है यह बाइकयुक्त रेहड़ी चालक सरेआम ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं और सब कुछ देखते हुए भी पुलिस प्रशासन मात्र मूकदर्शक बना हुआ है। पुलिस विभाग ऐसे वाहन चालकों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। गौर हो कि बीबीएन में सड़क दुर्घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं और आए दिन सड़क हादसों में लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ रहा है फिर भी पुलिस इन बेलगाम रेहड़ी चालकों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। लगातार बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं से भी यह लोग सबक नहीं ले रहे हैं और लगातार इन बाइकयुक्त रेहड़ी वाहनों पर बीबीएन की सड़कों पर घूमते हुए नजर आ सकते हैं। इससे जिला पुलिस बद्दी की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं कि आखिर पुलिस क्यों ऐसे वाहनों पर लगाम लगाने में विफल साबित हो रही है। इन वाहनों में दर्जनों लोग एक साथ बैठ जाते हैं, जिससे की किसी दुर्घटना के होने का भी डर बना रहता है। पुलिस प्रशासन भी ऐसे बिगडैल वाहन चालकों पर शिकंजा कसने में पूरी तरह से नाकाम साबित हो रहा है।

जल्द होगी कार्रवाई

एसपी बद्दी गौरव सिंह से जब इस बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि उनको इस बारे में कोई सूचना नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर बीबीएन में लोग इस तरह के रेहडि़यां बनाकर चला रहे हैं तो पुलिस द्वारा ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ  कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App