बिजनेस में मदद करेगा अड्डा फाइनांस

By: Feb 1st, 2018 12:02 am

चंडीगढ़ — फिल्म व मनोरंजन उद्योग में फंडिंग की कमी को पूरा करने और रचनात्मक सोच वाले युवाओं द्वारा हर दिन शुरू किए जा रहे अभिनव स्टार्टअप हेतु पूंजी प्रदान करने के लिए ब्रिटेन स्थित एक स्टार्टअप फंडिंग कंपनी अड्डा फाइनांस ने एंजिल इन्वेस्टिंग फील्ड में प्रवेश किया है। कंपनी ने भारत में अपना कार्यालय चंडीगढ़ के सेक्टर आठ में शुरू किया है। चंडीगढ़ में अड्डा फाइनांस के संस्थापक एवं टीम के वरिष्ठ सदस्यों ने नए प्रोजेक्ट के लांच के बारे में जानकारी दी। भारत में औपचारिक प्रवेश के अवसर पर आयोजित एक समारोह में कंपनी द्वारा एक ‘ऑन दि स्पॉट’ फिल्म फाइनांस व सुविधा भी उपलब्ध करवाई गई थी। अड्डा फाइनांस की सह-संस्थापक  आशिका नाथ ने बताया कि उनकी कंपनी विभिन्न व्यावसायिक प्रोजेक्ट्स के लिए एंजिल इन्वेस्टर के रूप में काम करेगी। किसी प्रोजेक्ट को एक अच्छे व्यवसाय में बदलने के अलावा हम लोगों को नए विचारों के साथ अपना बिजनेस शुरू करने में भी मदद करना चाहते हैं। अड्डा फाइनांस के सीईओ प्रवीण कुमार नैन ने कहा कि यूके से बाहर अपने प्रोजेक्ट के लिए हमने चंडीगढ़ को चुना, क्योंकि यहां का वातावरण, शिक्षा का स्तर, योजनाबद्ध शहर, उत्तर भारतीयों की उद्यमशीलता आदि चीजें हमें उपयुक्त लगीं। इस क्षेत्र के अलावा हम मुंबई सहित दूसरे मेट्रो शहरों और किसी भी अन्य उपयुक्त जगह पर भी अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App