बीपीएल सूची ः 24460 आवेदन, 4528 की शिकायत

By: Feb 17th, 2018 12:05 am

28 अप्रैल को विभाग जारी करेगा पात्र परिवारों की सूची

धर्मशाला – प्रदेश सरकार द्वारा निर्धारित 100 दिन के लक्ष्य के अंतर्गत पांच से 13 फरवरी तक  जिला भर में बीपीएल सूची में पात्र लोगों को शामिल करने पर अभियान चलाया गया। अभियान के अंतर्गत प्रार्थना पत्र व शिकायत पत्र विभिन्न माध्यमों से प्राप्त किए गए। इसमें जिला कांगड़ा के 15 विकास खंडों से 24460 आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं। इसी तरह बीपीएल सूची में शामिल 4528 परिवारों के शिकायत पत्र भी प्राप्त हुए हैं। प्रदेश के सबसे बड़े जिला कांगड़ा में वर्तमान समय में 63250 बीपीएल परिवार हैं। पंचायतों को प्राप्त शिकायत पत्र और आवेदन पत्रों पर अब जिला ग्रामीण विकास अभिकरण जांच करेगा। जांच के बाद विभाग पात्र लोगों की सूची की रिपोर्ट जिलाधीश कांगड़ा को सौंपेगा। जिला कांगड़ा के विकास खंड भवारना में सर्वाधिक 1418 शिकायत पत्र प्राप्त हुए हैं। जिला भर में सबसे कम 17 शिकायत पत्र विकास खंड शाहपुर से प्राप्त हुए हैं। जिला कांगड़ा में विकास खंड सुलाह से 4274 सर्वाधिक आवेदन पत्र प्राप्त किए गए हैं। विकास खंड पंचरुखी से सबसे कम 428 आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं। 18 फरवरी तक बीपीएल प्रार्थना पत्रों की ग्राम पंचायत व वार्ड वार छंटाई की जाएगी। उक्त रिपोर्ट खंड विकास अधिकारियों द्वारा अंतिम सूचियां उपायुक्त को प्रस्तुत की जाएंगी। 19 फ रवरी से एक मार्च के मध्य उनके द्वारा गठित समितियों द्वारा प्रार्थना पत्रों एवं शिकायतों का सत्यापन किया जाएगा। तीन से 14 मार्च की 11 दिन की अवधि में वार्ड स्तर की उपग्राम सभाओं में सत्यापन रिपोर्टों पर चर्चा की जाएगी। इसके उपरांत 15 से 17 मार्च के दौरान समितियों द्वारा रिपोर्टों का पुनर्वालोकन किया जाएगा। 19 से 23 मार्च तक सत्यापन समिति द्वारा दी गई रिपोर्टों का खंड स्तर पर संकलन किया जाएगा। इसके उपरांत 25 मार्च से 22 अप्रैल के मध्य सत्यापन समिति द्वारा दी गई रिपोर्टों को ग्राम सभा के समक्ष रखा जाएगा। इसके बाद 23 से 26 अप्रैल के मध्य खंड विकास अधिकारी समस्त प्रक्रिया की निष्कर्ष रिपोर्ट उपायुक्त कार्यालय को सौंपेंगे। 28 अप्रैल को जिला की अंतिम रिपोर्ट उपायुक्त कार्यालय अपनी वेबसाइट पर जारी करेगा।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App