बैंक लॉकर से एटीएम किट चुरा उड़ा लिए सवा चार लाख

By: Feb 24th, 2018 12:01 am

योल – जिला मुख्यलय के समीपवर्ती योल के सेंट्रल बैंक आफ इंडिया के सुरक्षा कर्मी ने बैंक की ग्राहक की एटीएम किट चुराकर चार लाख 25 हजार रुपए निकाल लिए। आरोपी सुरक्षा कर्मी लगातार चार माह से एटीएम से पैसे निकालता रहा। बाद में जब महिला को पता चला, तो शुक्रवार को थाना धर्मशाला में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपी राजेंद्र सिंह निवासी नाहन को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को शनिवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। शिकायतकर्ता शकुंतला देवी निवासी बाघनी का सेंट्रल बैंक आफ इंडिया शाखा योल में बचन खाता था और नवंबर, 2017 में महिला ने एटीएम बनवाया। एटीएम जारी होने के बाद महिला ने एटीएम किट बैंक के लॉकर में ही रख दी, जिसके बाद महिला अपने निजी कार्य के चलते प्रदेश से बाहर चली गई। आरोप है कि किट राजेंद्र सिंह ने निकाल ली और नवंबर से लेकर फरवरी तक लगातार पैसे निकालता रहा। पिछले सप्ताह महिला जब बैंक पहुंची, तो लॉकर से एटीएम किट गायब थी और खाते से चार लाख और 25 हजार रुपए निकल चुके थे। पुलिस ने राजेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी सुनील राणा ने खबर की पुष्टि है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App