बैडमिंटन सिंगल में बिशन थापा विजेता

By: Feb 24th, 2018 12:09 am

चंबा —चमेरा पावर स्टेशन-एक खैरी में आयोजित बैडमिंटन प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग की टीम स्पर्धा में एनएचपीसी ने प्रथम, नीपको ने द्वितीय और पावरग्रिड ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। युगल स्पर्धा में एनएचपीसी के पांडु गगराय और आराध्य गोंसाई ने पहला, पावरग्रिड के वीडी कौशिक व अमित ने दूसरा तथा नीपको के बिशन थापा और पिनाकी दास ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। पुरुषों के एकल स्पर्धा में नीपको के बिशन थापा ने प्रथम, आरईसी के विजय बेहरा ने द्वितीय और एनएचपीसी के राजेश कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। उधर, चमेरा पावर स्टेशन- दो करियां में महिलाओं की टीम स्पर्धा में टीएचडीसी ने प्रथम, एनएचपीसी ने द्धितीय और दामोदर वैली कार्पोरेशन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। महिलाओं की युगल स्पर्धा में टीएचडीसी की सुश्री भावना रावत व अनामिका ने पहला, एनएचपीसी की सुश्री डोली सिंह व मोनिका सिंह ने दूसरा व एनएचपीसी की सुश्री सूजा आनंदन एवं सुश्री अदिति विष्ट ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। महिलाओं की एकल स्पर्धा में टीएचडीसी की सुश्री भावना रावत पहले, टीएचडीसी सुश्री अनामिका दूसरे व एनएचपीसी की सुश्री मोनिका सिंह ने तीसरे स्थान पर रही। शुक्रवार को प्रतियोगिता का संयुक्त समापन समारोह चमेरा एक पावर स्टेशन खैरी में आयोजित किया गया। समारोह में  एनएचपीसी लिमिटेड के निदेशक कार्मिक निखिल कुमार जैन ने बतौर मुख्यातिथि उपस्थिति दर्ज करवाते हुए विजेताओं व उपविजेताओं को पुरस्कार व पदक देकर सम्मानित किया।  इससे पूर्व मुख्यातिथि निखिल कुमार जैन ने चमेरा-एक पावर स्टेशन के प्रशासनिक भवन में स्थापित 30 किलोवाट के सौर ऊर्जा सयंत्र का भी विधिवत उदघाटन किया। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में विद्युत मंत्रालय, सीईएए दामोदर वैली कारपोरेशन, पावर फाइनेंस कारपोरेशन, नीपको, आरईसी,  बीबीएमबी, पावरग्रिड, पोसोको, एसजेवीएनएल, टीएचडीसी और एनएचपीसी सहित कुल 12 टीमों के खिलाडियों ने प्रतिभागिता की। प्रतियोगिता का आयोजन हिमाचल प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन की देखरेख में किया गया। इस मौके पर कार्यपालक निदेशक एनएचपीसी क्षेत्रीय कार्यालय बनीखेत धीमान परीजा, चमेरा-एक पावर स्टेशन के महाप्रबंधक रामपाल शर्मा, सेवा पावर स्टेशन के महाप्रबंधक राजन कुमार सहित एनएचपीसी के वरिष्ठ अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App