मंडियालेयां ढूंढी रीनू री चिट्ठी पतरी

By: Feb 16th, 2018 12:05 am

शिवरात्रि की पहली सांस्कृतिक संध्या नरेंद्र ठाकुर और दिव्य के नाम

मंडी – शिवरात्रि महोत्सव में होने वाली छह सांस्कृतिक संध्याओं में से गुरुवार को हुई पहली सांस्कृतिक संध्या पहाड़ी गायक एवं मंडी के सपूत नरेंद्र ठाकुर ने खूब रंग जमाया। उन्होंने ओ रीनू ओ रीनू जैसे अपने सबसे बेहतर गाने गाकर सबको दिल लूट लिया। उनके साथ ही पहली संध्या के स्टार कलाकार दिव्य कुमार ने अपने गानों से सबका दिल मोह लिया। पहली सांस्कृतिक संध्या में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। वहीं कांगड़ा के कुमार साहिल ने भी अपनी आवाज के जादू से शिवरात्रि में दर्शकों का मन मोह लिया। मंडी की गौरी शर्मा की आवाज व अंदाज की शिवरात्रि खूब कायल बनी। इसके अलावा एनजेडसीसी पंजाब के कलाकरों के गिद्दे ने सबका मन लूट लिया। कुल्लू से आए डी पायरेटस के अद्भुत नृत्य ने मंडी के चिरंजी लाल पहाड़ी गानी शीलू ये लाणा, गोबिंद बग्गी ओ मेरी झूरी, साजा लागा माधो रा, अक्षय सुंदरनगर जब जब तेरे पास में आया, मंडी के कार्तिक कुमार दिल ये मेरा तुमसे कुछ कह रहा है सुनो, पुरानी मंडी के स्रवग्य शर्मा ने दिल दिया गलां, शिमला के संजीव शर्मा ने शिमला की नाटी शेला लागा दे कांबल, पद्धर के सूरज मेहता ने अपना लिखा हुआ गाना तेरे नैना से इशारे गाया, जोगिंद्रनगर के सुभाष राणा ने ऐडा बांका लगदा मेरी झूरी, मंडी की रीना ठाकुर ने झूमर गाने में डांस परफार्मेंंसदी। रीना डी आई डी में भी भाग ले चुकी है। शिवाबदार के मोहन भारद्वाज सुने झूरी, मेरे जीओ री बातो, डीसी ऑफिस के अश्वनी कुमार पंछी ने शायरी , भगवंत सिंह ने मेरे नैना सावन भादो फि र भी मेरा मन प्यासा जैसी प्रस्तुतियां दी।

अक्षम रीना के नृत्य ने लूट लिया दिल

सरकाघाट की अक्षम रीना ने शिवरात्रि महोत्सव की पहली संध्या पर सबका दिल लूट लिया। उन्होंने घूमर घूमर और लंदन ठुमकता गाने पर नृत्य किया और सबकी तालियां बटोर ली।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App