मंडी में पोलीहाउस पर फर्जीबाड़ा

By: Feb 9th, 2018 12:01 am

सुंदरनगर — मंडी जिला के किसान पोलीहाउस बनाने के नाम पर धोखाधड़ी और ठगी का शिकार हुए हैं। उत्तर प्रदेश के एक शख्स ने मंडी जिला के विभिन्न गरीब किसानों से पोलीहाउस बनाने और बैंक में किसानों की गारंटी से भी फर्जीबाड़ा कर डाला है। किसानों के साथ इसमें लाखों का ऋण का पैसा लेकर यूपी मूल का यह शख्स फरार है, जिसके खिलाफ  विभिन्न न्यायालयों में अनेक केस चले हुए हैं। लेकिन हिमाचल की पुलिस फर्जीबाड़े करने वाले इस शख्स का आज तक कोई भी सुराग नहीं लगा पाई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार श्याम सुंदर चौहान पुत्र राम आधार चौहान निवासी शेखपुर डाकघर बदोपुर जिला आजमगढ़ उत्तर प्रदेश दवाइयों की कंपनी  में सात-आठ वर्ष कार्य कर चुका है। देहरादून व हिमाचल में पोलीहाउस बनाने का कार्य भी करता रहा है। आरोपी बीज, खाद व दवाइयों का अच्छा ज्ञान रखता है। पुलिस पिछले कई वर्षों से इसकी तलाश कर रही है, लेकिन अभी तक कोई भी सुराग पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा है। खास बात यह है कि नेरचौक में भी बीज व कृषि उपकरणों की दुकान शुरू कर दी है। वहां पर भी आठ साल तक अपनी निजी दुकान का काम करने के साथ विभिन्न कंपनियों के बीज, कृषि उपकरणों की खरीद फरोख्त का भी काम करता था।   मांडव सीड एंड पेस्टिसाइड एसोसिएशन जिला मंडी के मीडिया प्रभारी अश्वनी सैनी ने बताया कि इस व्यक्ति के खिलाफ पुलिस थाना बल्ह में भी मामले दर्ज हैं। यह व्यक्ति तकरीबन 50 लाख रुपए फर्जीबाड़ा कर गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App