मंडी में बीएसएनएल के महाप्रबंधक ने संभाला पद

By: Feb 28th, 2018 12:05 am

 मंडी —बीएसएनएल दूरसंचार जिला मंडी के नए महाप्रबंधक  डीएन कात्यायन ने अपना कार्यभार संभाल लिया है। इनके अधिकार क्षेत्र में तीन जिले मंडी, कुल्लू एवं लाहुल-स्पीति आते हैं। इससे पहले वह बीएसएनएल के ब्रॉडबैंड परिमंडल दिल्ली में कार्यरत थे। उन्होंने पूरे देश में क्लाउड कम्प्यूटिंग और वाई-फाई सेवाओं के विस्तार का कार्य किया था। डीएन कात्यायन आईआईटी दिल्ली एवं एक्सएलआरआई जमशेदपुर के विद्यार्थी रहे हैं। उन्होंने अपना कार्यभार  संभालते ही दूरसंचार  के सभी अधिकारियों एवं  कर्मचारियों को उपभोक्ताओं  को तत्परता से संतोषजनक  सेवाएं देने के आदेश  जारी किए हैं। उन्होंने बीएसएनएल के बहुमूल्य उपभोक्ताओं को शीघ्रता से अपने मोबाइल  नंबरों को अपने आधार नंबरों से जोड़ने की अपील की है । उन्होंने यह भी सूचित किया कि बीएसएनएल ने आधार नंबर को मोबाइल नंबर से 31 मार्च  तक जोड़ने के लिए एक सरल प्रक्रिया आरंभ की है, जिसमें आईवीआरएस  सुविधा द्वारा उपभोक्ता को अपने मोबाइल नंबर से 14546 डायल करने पश्चात प्राप्त होने वाले निर्देशों का पालन करना होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App