मकान की सीढि़यों से गिरकर मौत

By: Feb 3rd, 2018 12:05 am

हमीरपुर—दो मंजिला मकान की पौडि़यों से गिरकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। पौडि़यों से लुढ़कते हुए अंतिम पौड़ी से टकराने के बाद व्यक्ति करीब 30 फीट और नीचे जा गिरा। मकान ढलान पर होने के कारण व्यक्ति पौडि़यों पर नहीं रुक पाया। घर के साथ ही दूसरे मकान का निर्माण किया जा रहा था। इस मकान की नींव में जाकर व्यक्ति रुका, उसके मुंह, कान व गले से खून बह रहा था। काफी मात्रा में खूब बह जाने के कारण गला जाम हो गया। इससे व्यक्ति को सांस लेने में परेशानी हो रही थी। इसे तुरंत प्रभाव से हमीरपुर अस्पताल लाया गया। यहां उपचार के बाद उसे टांडा रैफर किया गया। टांडा पहुंचने के मात्र पांच मिनट बाद ही व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। राजकुमार (50) गांव मतलाणा डाकघर समीरपुर गुरुवार रात के समय अपने दो मंजिला मकान की पौडि़यों से नीचे अपने कमरे की तरफ जा रहा था। यहां से अचानक व्यक्ति का पांव फिसल गया। इसके बाद व्यक्ति लुढ़कता हुआ अंतिम पौड़ी से टकराकर नए मकान की नींव में करीब 30 फीट नीचे गिर गया। व्यक्ति के सिर, मुंह व कान पर गंभीर चोटें आईं। हादसा होने के तुरंत बाद परिजन एकत्रित हो गए। गंभीर हालत में व्यक्ति को हमीरपुर अस्पताल लाया गया। यहां पर उपचार के दौरान उसकी तबीयत और बिगड़ गई। चिकित्सकों ने इसे टांडा मेडिकल कालेज रैफर कर दिया। परिजन उसे टांडा लेकर चले गए। टांडा में उपचार के दौरान शुक्रवार सुबह करीब तीन बजे व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App