महादेव पंचायत के लोगों की पहल

By: Feb 16th, 2018 12:05 am

मुक्तिधाम में होगा अब लोगों का अंतिम संस्कार

सुंदरनगर – कहते हैं दिल में समाजसेवा करने करने की ठान ली जाए तो, इनसान जरूर कामयाब होता है और वह सेवा इनसान के अंतिम संस्कार की हो तो सेवा और भी महत्त्वपूर्ण और कठिन बन जाती है। ऐसे ही सेवा करने का बीड़ा उठाया है मंडी जिला के नाचन विधानसभा की महादेव पंचायत के बाशिंदों ने। नाचन विधानसभा के महादेव पंचायत के लोगों ने एक नई पहल शुरू की है। पंचायत ने आम जनता को बेहतर सुविधा देने के लिए एक आधुनिक मुक्ति धाम का निर्माण करवाया है, जिसमें कम खर्चे के साथ बहुत थोड़ी ही लकड़ी से शव का अंतिम संस्कार किया जा सकता तो एक तरफ  लोगों के बैठने के लिए उचित व्यस्था की गई है। बुधवार को मुक्ति धाम के साथ बने मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ महाकाल की मूर्ति स्थापित की गई। मुक्ति धाम के प्रधान वैद्य दुनी चंद शर्मा ने बताया कि मुक्ति धाम में विद्वान पंडितों द्वारा महाकाल शिव की मूर्ति के साथ शिवलिंग की स्थापना कर पीपल का वृक्ष लगाया गया है। उन्होंने बताया कि कई बार पंचायत की घागल खड्ड में शव जलाए जाते थे, लेकिन वहां पर गंदगी का आलम रहता था और कपड़ों और जूतों की हालत इतनी दयनीय हो जाती थी, जिसकी वजह से कपड़े और जूते वहीं पर फेंकने पड़ते थे।  इस मौके पर मुक्ति धाम कमेटी के सदस्य मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App