मां के गहने-नकदी ले उड़े चोर

By: Feb 18th, 2018 12:05 am

 गरली, देहरा गोपीपुर— निकटवर्ती ग्राम पंचायत दयाल नैहरनपुखर के अंतर्गत माता राज राजेश्वरी मंदिर में चोर गिरोह ने शुक्रवार रात को दान पात्र से हजारों रुपए की नकदी व माता के आभूषण ले उड़े। उक्त मंदिर में करीब अढ़ाई वर्षों में यह तीसरी बड़ी घटना है। मंदिर पुजारी वनीश कुमार शर्मा ने बताया कि जब वह सुबह मंदिर पहुंचे, तो वहां मैन गेट का ताला टूटा देखकर दंग रह गए। पुजारी वनीश शर्मा कहा कि उक्त गिरोह ने  दानपात्र को तोड़कर हजारों रुपए का चढ़ावा भी गायब था। उन्होंने वारदात की जानकारी मंदिर कमेटी चेयरमैन एवं पूर्व प्रदेश शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष बलराम शर्मा, स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों व बीडीसी दिवेंद्र सिंह व पुलिस थाना देहरा को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति का जायजा लिया और उक्त गिरोह को दबोचने की छानबीन शुरू की। वहीं, मंदिर पुजारी वनीश शर्मा ने बताया कि कमेटी चेयरमैन बलराम शर्मा यहां न होने के कारण दानपात्र को करीब पिछले एक महीने से नहीं खोला था, जबकि महाशिवरात्रि का चढ़ावा भी बहीण जमा था। डीएसपी देहरा लालमन ने बताया कि उक्त मामले की शिकायत दर्ज करके पुलिस ने चोर गिरोह का पता लगाने के लिए छानबीन शुरू कर दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App