मानव सेवा से बढ़कर और कोई सेवा नहीं

By: Feb 1st, 2018 12:01 am

यूथ रेडक्रास प्रशिक्षण शिविर में कालका की विधायक लतिका शर्मा के बोल

पंचकूला— मानव सेवा से बढ़कर और कोई सेवा नहीं। निष्काम भाव से असहाय व जरूरतमंदों की सेवा करने से मन को शांति मिलती है, उसको अभिव्यक्त नहीं किया जा सकता। यह उद्गार कालका की विधायक एवं रेडक्रास अस्पताल समिति की अध्यक्ष लतिका शर्मा ने भारतीय रेडक्रास सोसायटी हरियाणा राज्य की ओर से लक्ष्मी भवन माता मनसा देवी पंचकूला में राज्य स्तरीय यूथ रेडक्रास प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। इस राज्य स्तरीय शिविर में हरियाणा राज्य के विभिन्न महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों से युवा विद्यार्थी विभिन्न सामाजिक और राष्ट्रीय महत्त्व के विषयों पर प्रशिक्षण ले रहे हैं। इससे पूर्व विधायक ने ध्वजारोहण किया तथा सेंट जॉन एंबुलेंस व स्वामी विवेकानंद की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित किए। उन्होंने शिविर प्रतिभागियों को प्रेरित करते हुए कहा कि हरियाणा रेडक्रास शाखा द्वारा आयोजित इस पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में प्रदेश के विभिन्न भागों से आए युवा अपने-अपने क्षेत्र में यहां से प्राप्त जानकारी का प्रचार प्रसार करें। उन्होंने कहा कि रेडक्रास का मुख्य उद्देश्य प्राकृतिक आपदाओं एवं युद्ध के दौरान घायलों को प्राथमिक सहायता पंहुचाना है। इसके साथ साथ असहाय एवं जरूरतमंदों को सहायता पंहुचाकर उन्हें मुख्य धारा से जोडना है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व में देश को एक अलग से पहचान दिलाने का जो काम किया है,  वह सराहनीय है। भारत को विश्व में जो पहले विश्व गुरु का दर्जा प्राप्त था, उसे पुनः दिलाने के लिए प्रयास किए जा रहे है और वह दिन दूर नहीं कि भारत फिर से विश्व गुरु का दर्जा प्राप्त करेगा। उन्होंने कहा कि भारत देश युवा देश है,  जिसमें 65 प्रतिशत से अधिक आबादी युवाओं  की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App