मापदंड पूरे करो या भूल जाओ कालेज

By: Feb 8th, 2018 12:10 am

हमीरपुर मेडिकल कालेज पर एमसीआई की दो टूक

हमीरपुर— मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआई) ने हमीरपुर मेडिकल कालेज शुरू करने के लिए राज्य सरकार को आखिरी अल्टीमेटम दिया है। एमसीआई ने दो टूक कहा है कि 28 फरवरी, 2018 से पहले निर्धारित मापदंड पूरे करो वरना कालेज के सपने छोड़ दो। एमसीआई ने नोटिस जारी करते हुए आदेश दिए हैं कि डाक्टरों तथा स्टाफ की नियुक्ति के अलावा आधारभूत ढांचा तैयार करना होगा। इस आधार पर मार्च के पहले सप्ताह एमसीआई दोबारा ऑन स्पाट निरीक्षण कर सकती है। इस बार भी खामियां पाई गईं, तो हमीरपुर मेडिकल कालेज का बैच शुरू नहीं हो पाएगा। जाहिर है कि एमसीआई की टीम पिछले दो सालों से तैयारियों का जायजा लेने हमीरपुर आ रही है। डेढ़ महीना पहले 22 दिसंबर को एमसीआई की टीम ने राज्य सरकार के दावों को पुख्ता करने के लिए मेडिकल कालेज का दौरा किया था। इस दौरान टीम को मौके पर न डाक्टर मिले थे न पैरामेडिकल स्टाफ। सरकार के दावों के बावजूद न तो क्लासरूम उपलब्ध थे और न ही लैब। प्रशिक्षुआें के ठहराव के लिए होस्टल की व्यवस्था भी कागजों में दर्शाई गई थी। इससे नाराज एमसीआई की टीम ने प्रशासन को एक माह का अल्टीमेटम देते हुए 21 जनवरी से पहले पुख्ता प्रबंध करने को कहा था। इसी दौरान एमसीआई ने स्पष्ट कर दिया था कि सभी प्रबंध पूरे होने पर ही एमसीआई की टीम दोबारा निरीक्षण के लिए आएगी। पुख्ता सूचना के अनुसार निर्धारित समय अवधि में मेडिकल कालेज प्रशासन खामियां दूर नहीं कर पाया है। इसके चलते एमसीआई से एक माह की और मोहल्लत मांगी गई थी। इस पर कड़ी नाराजगी जताते हुए एमसीआई ने अब 28 फरवरी तक आखिरी अल्टीमेटम के साथ तैयारी पूरी करने का मौका दिया है। बताते चलें कि इसी माह राज्य सरकार को हमीरपुर मेडिकल कालेज के लिए चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ, पैरामेडिकल स्टाफ तथा आफिस स्टाफ नियुक्त करना होगा। इसके अतिरिक्त टीचिंग रूम, लैब तथा होस्टल का प्रबंध भी धरातल पर करना होगा। इस आधार पर ही अगस्त माह में मेडिकल कालेज की क्लासेज शुरू हो पाएंगी। भाजपा के घोषणा पत्र में मेडिकल कालेज शामिल रहा है। इसके चलते लोकसभा चुनावों से पहले मेडिकल कालेज का बैच किसी भी सूरत में इसी साल शुरू करना सरकार के लिए चुनौती है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App