मुख्यमंत्री राहत कोष को 11 लाख भेंट

By: Feb 9th, 2018 12:07 am

बीबीएन – हिमाचल प्रदेश दवा निर्माता उद्योग संघ ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मुलाकात की और प्रदेश में औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के  लिए विचार-विमर्श किया। दवा निर्माता उद्योग संघ ने शिष्टाचार भेंट करते हुए सीएम राहत कोष में 11 लाख रुपए का चेक भेंट किया। मुख्यमंत्री बुधवार को चंडीगढ़ के हिमाचल भवन में कुछ समय के लिए रुके थे। इस दौरान एचडीएमए का एक प्रतिनिधि मंडल प्रदेशाध्यक्ष राजेश गुप्ता की अगवाई में मुख्यमंत्री से मिला। इस दौरान उद्यमियों ने प्रदेश में सरकार बनाने व मुख्यमंत्री पद की कमान संभालने पर जयराम ठाकुर को शुभकामनाएं दीं। प्रदेशाध्यक्ष राजेश गुप्ता ने इस दौरान नई सरकार को प्रदेश में औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा दिए जाने को लेकर संघ का हर संभव सहयोग देने की बात कही। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने उद्यमियों के प्रदेश हित में दी गई धनराशि के लिए आभार जताया। उन्होंने कहा कि हिमाचल को आर्थिक मजबूती की ओर ले जाना ही उनका लक्ष्य है, जिसमें औद्योगिक अधोसंरचना की मजबूती पर केंद्र सरकार की तरह राज्य सरकार भी विशेष ध्यान देने जा रही है। उन्होंने कहा कि हिमाचल में औद्योगिक विकास की संभावनाओं को लेकर उद्यमियों से भी सुझाव लिए जाएंगे, जिसके आधार पर सरकार नए सिरे से उद्योगों को बढ़ावा देने की दिशा में कार्य करेगी। इस अवसर पर दवा उद्योग संघ प्रदेशाध्यक्ष राजेश गुप्ता, चैप्टर हैड व सलाहकार संजय गुलेरिया, संजय शर्मा पूर्व अध्यक्ष एमबी गोयल, सतीश सिंगला, चेयरमैन पुष्करणा, नीरज भाटिया, एनएस राणा, आरबी गुप्ता, सुरजीत अरोड़ा, सुमित सिंगला, परमजीत अरोड़ा, सहित कोर कमेटी के सदस्य मोजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App