मेगा जॉब फेयर… छात्रों को मिली नौकरियां

By: Feb 18th, 2018 12:05 am

पालमपुर— सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूशंस द्वारा गोस्वामी गणेश दत्त कालेज राजपुर पालमपुर में आयोजित तीसरा हिमाचल मेगा जॉब फेयर छात्रों और कंपनियों के लिए बड़ी सफलता साबित हुआ। इस जॉब फेयर में प्रदेश के सभी क्षेत्रों के 3000 से अधिक छात्रों ने भाग लिया। इस जॉब फेयर का उद्घाटन कांगड़ा के सुपरिंटेंडेंट ऑफ  पुलिस संतोष पटियाल, सेंट सोल्जर ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रो. मनहर अरोड़ा द्वारा किया गया। इस अवसर पर संतोष पटियाल ने कहा कि यह प्रदेश के पासआउट और फाइनल ईयर के छात्रों के लिए बड़ी नेशनल और मल्टी नेशनल कंपनियों में नौकरी पाने का एक सुनहरा अवसर है। प्रो. अरोड़ा ने कहा कि प्रदेश के छात्रों के लिए प्लेसमेंट के अवसर प्रदान करने के लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा और भविष्य में कई हिमाचल जॉब फेयर करवाए जाएंगे। इन जॉब फेयर में छात्रों के लिए महत्त्वपूर्ण अवसर पर यहां वीवो मोबाइल, टेक महिंद्रा, पालिसी बाजार, इंडसइंड बैंक, वीडियोकॉन,  पेटीएम, मेटलाइफ  रिलायंस, सिनर्जी और कई अन्य बड़ी कंपनियों एक स्थान पर आईं और इच्छुक छात्रों को कई नौकरियां दीं। यह 250 से अधिक छात्रों के लिए खुशहाल चरण था, जिन्हें रोजगार की संभावना प्राप्त हुई। इस रोजगार अवसर का ग्रेजुएशन कर चुके और फाइनल ईयर के छात्रों ने लाभ लिया। इस अवसर पर सेंट सोल्जर ग्रुप के डायरेक्टर कारपोरेट रिलेशंस, डायरेक्टर काउंसिलिंग हरअवतार सिंह, संजय रंगरा, रूप लाल व प्लेसमेंट आफिसर्स दीपक व अनुराग आदि उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App