मेधावी बच्चों को बांटा स्टाइपंड

By: Feb 8th, 2018 12:05 am

नालागढ़— नालागढ़ उपमंडल के सीसे स्कूल खेड़ा नानोवाल के मेधावी व आर्थिक रूप से निर्धन परिवारों के बच्चों को सहायता राशि मुहैया करवाई गई। कंगारू उद्योग की चैरिटेबल सोसायटी द्वारा स्कूल के ऐसे 21 बच्चों को 46,800 रुपए का स्टाइपंड मुहैया करवाया गया, ताकि यह विद्यार्थी अपनी पढ़ाई को अच्छे ढंग से कर सके। चेक वितरण कार्यक्रम के दौरान कंगारू उद्योग के उपाध्यक्ष मुश्ताक अहमद खानपुरी, मैनेजर सुनील तनवर व विजय शर्मा, प्रिंसीपल डीवी सोनी सहित अध्यापक व स्टाफ सहित विद्यार्थी उपस्थित रहे। स्कूल के प्रिंसीपल डीवी सोनी ने कहा कि चैरिटेबल सोसायटी द्वारा स्कूल के सात मेधावी विद्यार्थियों को 21,600 रुपए की छात्रवृत्ति प्रदान की गई, जबकि गरीब परिवारों के 14 बच्चों को 25,200 रुपए की सहायता राशि प्रदान की गई। यह राशि चेक के माध्यम से विद्यार्थियों को प्रदान की गई। कंगारू उद्योग के उपाध्यक्ष मुश्ताक अहमद खानपुरी ने कहा कि उद्योग सामाजिक दायित्वों का बखूबी ढंग से निर्वहन कर रहा है ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App