मैड़ी में… भक्तों की महाभीड़

By: Feb 27th, 2018 12:08 am

बाबा बड़भाग सिंह मंदिर में 80 हजार श्रद्धालुओं ने श्री चरणगंगा में किया पवित्र स्नान

अंब – सुप्रसिद्ध धार्मिक स्थल मैड़ी में चल रहे दस दिवसीय होला मोहल्ला मेला के चौथे दिन श्रद्धालुओं का भारी हुजूम उमड़ा। मेला स्थल पर धार्मिक आस्था से वशीभूत श्रद्धालुओं का उमड़ना जारी रहा। सोमवार को करीब 80 हजार श्रद्धालुओं ने श्री चरणगंगा (धौलीधार) में स्नान कर दुष्ट आत्माओं से मुक्ति पाई और अपनी मनोकामनाओं की याचना की। मैड़ी क्षेत्र में पूरा दिन भक्तों द्वारा जो बोले सौ निहाल, जयकारों से वादियां गुंजायमान रहीं। भक्तों को माथा टेकने के लिए लंबी-लंबी लाइनों में लगना पड़ रहा था। इसके उपरांत भी भक्तों की आस्था देखते ही बन रही थी। कई भक्त दंडवंत होकर बाबा जी के दरबार में पहुंच रहे थे। हालांकि मेला प्रबंधकों द्वारा श्रद्धालुओं के खानपान व अन्य सुविधाओं के लिए पुख्ता प्रबंध जारी है। सोमवार को श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा हुआ है। आने वाले दिनों में भक्तों की संख्या में और वृद्धि होने की संभावना है। मेला सहायक पुलिस अधिकारी डीएसपी अंब अजय राणा ने बताया कि मेला शांतिपूर्ण ढंग से अग्रसर हो रहा है। उन्होंने बताया कि ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करने वालों पर शिकंजा कसा जा रहा है। ट्रैक्टर-ट्रालियों व ट्रकों में डबल डैकर लगाकर आ रहे श्रद्धालुओं के वाहनों के चालान काटे जा रहे हैं। असामाजिक तत्त्वों से निपटने के लिए पुलिस सिविल ड्रेस व अन्य तौर तरीकों से पैनी नजर रखे हुए हैं। उधर, ब्लॉक समिति अध्यक्ष सतीश शर्मा ने बताया कि समूचे धार्मिक क्षेत्र में मेला सबकमेटी अपनी पूरी कर्त्तव्यनिष्ठा से अपने दायित्व का निर्वहन कर रही है। सफाई व्यवस्था व पेयजल आपूर्ति पर पूरा ध्यान रखा जा रहा है। स्पीकर के माध्यम से श्रद्धालुओं को असामाजिक तत्त्वों से बचने के लिए जागरूक किया जा रहा है।

मिनी पंजाब बन गई मैड़ी

श्रद्धालुओं की भारी संख्या के चलते मैड़ी धार्मिक स्थल ने मिनी पंजाब का रूप धारण कर लिया है। सोमवार को मैड़ी में पंजाब, दिल्ली, चंडीगढ़, जम्मू कश्मीर, राजस्थान सहित विदशों से भी श्रद्धालु पहुंचे हैं। क्षेत्र में हर जगह जो बोले सौ निहाल के जयकारे गूंज रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App