मैड़ी मेला… कहां है पुलिस   

By: Feb 26th, 2018 12:10 am

श्रद्धालुआें से भरे डबल डैकर ट्रक…

अंब —पंजाब राज्य के श्रद्धालु जान जोखिम में डालकर बाबा बड़भाग सिंह मैड़ी होला मेला में पहुंच रहे हैं। श्रद्धालु मालवाहक वाहनों में डबल डैकर बनाकर नियमों की सरेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं। हालांकि पुलिस प्रशासन ने माहवाहक वाहनों में सफर करने पर पूर्णत प्रतिबंध लगाया हुआ है, इसके बावजूद भी श्रद्धालु नियमों की उल्लंघना करने से पीछे नहीं हट रहे हैं। मैड़ी मेला के चलते पंजाब सहित अन्य राज्यों के श्रद्धालु ट्रकों, टै्रक्टर-ट्राली, पिकअप ट्राला, छोटा हाथी आदि मालवाहक वाहनों में सफर करते आम देखे जा सकते हैं। समाजसेवी मुलख राज, सतीश कुमार, राहुल कुमार, पंकज आदि ने बताया कि मालवाहक वाहनों में डबल डैकर लगाकर सफर करने से कभी भी हादसा हो सकता है। इसको देखते हुए प्रशासन को ऐसे लोगों के खिलाफ सख्ती से निपटना चाहिए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में मेलों के दौरान हर वर्ष ऐसे वाहन दुर्घटना का शिकार होते हैं। इनमें अनमोल जिंदगियां लील ली जाती है। उन्होंने कहा कि उक्त हादसों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस प्रशासन को इनके खिलाफ सख्ती कार्रवाई करनी चाहिए। डीएसपी अजय राणा ने बताया कि पुलिस प्रशासन ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में ला रहा है। उन्होंने श्रद्धालुओं से भी आह्वान किया है कि वे मालवाहक वाहनों में सफर न करें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App