मॉक ड्रिल…भूकंप से डीसी ऑफिस का भवन गिरा

By: Feb 9th, 2018 12:07 am

उपायुक्त राकेश कुमार प्रजापति की देखरेख में चला बचाव कार्य, विभागों ने दिखाई मुस्तैदी

हमीरपुर  – जिला प्रशासन एवं आपदा प्रबंधन प्राधिकरण हमीरपुर द्वारा गुरुवार को स्थानीय राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बाल) के प्रांगण में आपदा प्रबंधन को लेकर मेगा मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इसमें समस्त विभागों ने भाग लिया। उपायुक्त राकेश कुमार प्रजापति ने कहा कि इस मॉक ड्रिल का मुख्य उद्देश्य भविष्य में किसी भी प्रकार की आपदा के बेहतर प्रबंधन तथा उससे होने वाले नुकसान को कम करना है। जिला हमीरपुर भूकंप की दृष्टि से अति संवेदनशील क्षेत्र में आता है।  इसलिए यहां पर आपदाओं के बेहतर प्रबंधन की और भी ज्यादा आवश्यकता है। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के ग्राउंड में  विभिन्न विभागों द्वारा आपरेशन सेक्शन, प्लानिंग सेक्शन, लॉगीस्टिक सेक्शन, स्टेजिंग क्षेत्र, फायनाइसिंग, राहत व बचाव कैंप, आपातकालीन सेवाएं व ट्रॉमा सेंटर इत्यादि स्थापित किए गए थे।  मॉक ड्रिल के दौरान एचआरटीसी की बसें, आपातकालीन वाहन, टिप्पर, जेसीबी तथा फायर हाइडे्रंटस ने अपनी बेहतर सेवाएं प्रदान की। इस दौरान डीसी आफिस का भवन गिर गया। इसमें फंसे लोगों का मुस्तैदी के साथ गृह रक्षा, पुलिस के जवानों तथा नेहरू युवा केंद्र के युवाओं  द्वारा एंबुलेंस के माध्यम से ग्राउंड में स्थापित ट्रामा सेंटर में पहुंचाया गया। जहां स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों तथा पैरा मेडिकल स्टाफ ने उन्हें ग्लूकोज, आक्सीजन लगाकर व दवाइयां तथा तमाम तरह की मेडिकल सुविधाएं प्रदान कीं। इसके अतिरिक्त वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के भवन, गांधी चौक, आयुर्वेदिक अस्पताल तथा बस स्टैंड में भी आपदा को लेकर लोक निर्माण विभाग तथा वन विभाग द्वारा मुस्तैदी के साथ अपनी जेसीबी तथा टिप्पर भेजे,  जिन्होंने भवनों के मलबे तथा सड़कों से मलबे को हटाया। उपायुक्त ने बताया कि  यदि आप बहुमंजिला इमारत में हैं तो नीचे उतरने के लिए लिफ्ट का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। बिजली के सामान को नहीं छूना चाहिए, रोशनी के लिए माचिस की बजाय टॉर्च का प्रयोग करना चाहिए, अफवाहों में विश्वास नहीं करना चाहिए, अफरा-तफरी नहीं मचानी चाहिए, पुनः भूकंप के झटकों के प्रति सचेत रहना चाहिए। सहायता के लिए टोल फ्री फोन नंबर 1077, 1070,100, 101 एवं 108 पर संपर्क करना चाहिए ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App