मौसम खराब, तापमान में गिरावट

By: Feb 8th, 2018 12:05 am

 कुल्लू— जिला कुल्लू में बुधवार को मौसम ने एक बार फिर से करवट बदली है। सुबह से लेकर जिला भर में मौसम खराब बना रहा। दिनभर खराब बने मौसम के चलते तापमान में भी गिरावट आई है। बुधवार को जिला भर में मौसम खराब रहने से यहां बागबानों-किसानों को एक बार फिर बारिश-बर्फबारी होने की उम्मीदें लगी हैं। दिनभर लोेग बारिश की राह देखते रहे, लेकिन बारिश होने का कोई नाम नहीं। हालांकि दोपहर बाद जिला के ऊपरी इलाकों में ठंडी  हवाओं का दौर चलता रहा। ऐसे में लोग ठंड से भी जूझते रहे।  बता दें कि लंबे समय से जिला भर में बारिश-बर्फबारी के लिए लोग उम्मीदें लगाए बैठे हैं, लेकिन बारिश होने का कोई नाम ही नहीं है। ऐसे में जिला भर के बागबान-किसान काफी मायूस हैं। जिला के किसानों-बागबानों की मानें तो बारिश-बर्फबारी के बिना तो ब्यास सहित अन्य सहायक नदी-नालों का जलस्तर भी काफी कम हो गया है। जिस कारण लोगों को खेतों में लगाई गई नकदी फसलों की सिंचाई के लिए भी पानी उपलब्ध नहीं हो रहा है, जिससे जिला भर के बागवान-किसान चिंता में है और बारिश-बर्फबारी होने का ब्रेसबी से इंतजार कर रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App