यमुनानगर में सात परिवादों का हुआ निपटान

By: Feb 10th, 2018 12:02 am

यमुनानगर— हरियाणा की शहरी स्थानीय  निकाय, महिला एवं बाल विकास व सूचना, जन संपर्क एवं भाषा विभाग की मंत्री कविता जैन ने जिला सचिवालय के सभाकक्ष में आयोजित जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक ली। बैठक में उनके समक्ष पहले से ही निर्धारित 11 परिवादों को सुनवाई के लिए रखा गया जिनमें से उन्होंने सात परिवादों का मौके पर ही निवारण कर दिया तथा चार परिवादों को आगामी बैठक तक लंबित रखने के निर्देश दिए। जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक के उपरांत हरियाणा की शहरी स्थानीय निकायए महिला एवं बाल विकास व सूचना, जन संपर्क एवं भाषा विभाग की मंत्री कविता जैन ने  बैठक में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के बारे में बताया कि किसानों को बहुत ही कम मात्रा में बीमें के रूप में पैसे देने पड़ते हैं बाकी बीमे की राशि सरकार द्वारा दी जाती है। किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ अवश्य उठाना चाहिए। समिति के गैर सरकारी सदस्यों की मांगे व सुझाव भी सुने और संबंधित विभाग के अधिकारियों को शीघ्र अति शीघ्र आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए।  इस अवसर पर रादौर विधानसभा के विधायक श्याम सिंह राणाए यमुनानगर के विधायक घनश्याम दास अरोड़ा, उपायुक्त रोहतास सिंह खरब, समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्षा रोजी मलिक आनंद, पुलिस अधीक्षक राजेश कालिया, अतिरिक्त उपायुक्त केके भादू, एसडीएम भारत भूषण कौशिक, एसडीएम नवीन आहूजा, एसडीएम डा. पूजा भारती सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App