यूको आरसेटी ने रखा दो करोड़ 38 लाख रुपए का बजट

By: Feb 11th, 2018 12:05 am

सोलन—उपायुक्त सोलन हंसराज शर्मा ने कहा कि यूको ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (यूको आरसेटी) द्वारा कार्यान्वित किए जा रहे विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम जिला के युवाओं को बेहतर स्वरोजगार एवं रोजगार उपलब्ध करवाने की दिशा में महत्त्वपूर्ण हैं। हंसराज शर्मा शुक्रवार को यहां यूको आरसेटी सलाहकार समिति की 23वीं बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। हंसराज शर्मा ने कहा कि वर्तमान में युवा विभिन्न रोजगारपरक प्रशिक्षण प्राप्त कर न केवल स्वयं रोजगार प्राप्त कर सकते हैं अपितु अन्य को भी अच्छा रोजगार प्रदान कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस दिशा में यूको आरसेटी महत्त्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि यूको ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (यूको आरसेटी) को ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने चाहिएं, जो युवाओं को रोजगार एवं स्वरोजगार के बेहतर अवसर प्रदान कर सकें। उपायुक्त ने जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी को निर्देश दिए कि यूको आरसेटी के प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जानकारी ग्रामीण युवाओं तक पहुंचाना सुनिश्चित बनाएं। उन्होंने कहा कि उद्योग जगत की मांग के अनुरूप ही प्रशिक्षण कार्यक्रमों के पाठ्यक्रम तैयार किए जाने चाहिएं। उन्होंने प्रशिक्षण कार्यक्रमों में गुणवत्ता बनाए रखने पर बल दिया। इस अवसर पर यूको आरसेटी के वर्ष 2018-19 के दो करोड़ 38 लाख रुपए के बजट का अनुमोदन भी किया गया।100 पशुपालकों को प्रशिक्षण नौणी-एमएलआईएस जिला सोलन पशु सुधार सभा द्वारा जिला के पशुपालकों का प्रशिक्षण एवं शैक्षणिक शिविर का आयोजन एमएलआईएस संस्थान कोटला बरोग में कुनिहार ब्लॉक से 36, कंडाघाट ब्लॉक से 38 तथा धर्मपुर ब्लॉक से 36 पशुपालकों ने शिविर में भाग लिया। इस अवसर पर एमएलआईएस चेयरमैन मोहन मेहता, वरिष्ठ चेयरमैन सत्या ठाकुर, प्रचार प्रसार सचिव दविंद्र ठाकुर सहित संस्थान के प्रिंसीपल डा. केडी शर्मा ने पशु पालकों को पशु धन बारे जागरूकता प्रदान की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App