रसूखदारों ने पात्र गरीबों के हक पर मारी कुंडली

By: Feb 22nd, 2018 12:05 am

 ऊना —ऊना जिला में कई रसूखदारों ने पात्र गरीब के हक पर कुंडली मारी हुई है। वाहन, पक्के मकान के अलावा अन्य साधनों से बेहतर आय होने के बाद भी रसूखदार गरीब बने हुए हैं। बीपीएल सूची में जिन परिवारों का चयन हुआ है उसमें कहीं न कहीं नियमों को भी दरकिनार किया गया है। एक ओर जहां नियमों की अवहेलना होने पर पात्र लाभ से वंचित हो रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर रसूखदारों का नाम बीपीएल से काटने को लेकर किसी ने भी हिम्मत नहीं जुटाई है, जिसके चलते अपात्र लोग इस सूची में शामिल हो रहे हैं, लेकिन अब इस तरह के रसूखदारों की खैर नहीं है। अब जनता ने दिल खोलकर इसका विरोध करना शुरू कर दिया है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जिला भर में खंड विकास अधिकारियों के पास करीब 4000 लोगों ने शिकायतें और आवेदन दर्ज किए हैं। यही नहीं कई पात्र लोगों ने उन्हें बीपीएल में शामिल करने के लिए भी आवेदन किया है। जिन लोगों ने शिकायत की है उन्होंने अपनी शिकायत में स्पष्ट किया है कि अपात्र परिवारों को बीपीएल की सूची से बाहर किया जाए। विकास खंड अधिकारी ऊना के तहत 62 पंचायतों की 900 शिकायतें पहुंची हैं। इसके अलावा विकास खंड अधिकारी अंब की 51 पंचायतों की 574, बंगाणा विकास खंड अधिकारी की 40 पंचायतों की 12 सौ, हरोली विकास खंड अधिकारी की 42 पंचायतों की 1209 और गगरेट विकास खंड अधिकारी की 39 पंचायतों की 34 शिकायतें आई हैं। गगरेट में 497 लोगों, बंगाणा में 40, अंब में 51 लोगों ने बीपीएल सूची में डालने के लिए आवेदन किया है। वहीं, अपात्र लोगों को बाहर करने के लिए शिकायतें की हैं। इससे स्वयं ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि लोग अपात्र परिवारों को बीपीएल सूची से बाहर करवाना चाहते हैं। वहीं, ऐसा भी हो सकता है कि नियमों को ताक में रखकर बीपीएल सूची बनाई गई है। विकास अधिकारी कार्यालय में विभाग की ओर से 13 फरवरी तक बीपीएल सूची में संबंधित आपत्तियां, शिकायतें, दावे और आवेदनों का सर्वेक्षण का कार्य शुरू कर दिया गया है। सर्वेक्षण टीमों का भी गठन किया गया है, जिसके चलते विकास अधिकारी कार्यालयों में शिकायतें पहुंची हैं। सर्वे के लिए कमेटियां भी गठित की गई हैं। टीम में पटवारी, सचिव व ग्राम रोजगार सेवक को शामिल किया गया है। जहां पर ग्राम रोजगार सेवक नहीं होगा वहां पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को टीम में शामिल किया जाएगा। विभागीय टीम की ओर से सर्वे को पहली मार्च तक पूरा कर लिया जाएगा। वहीं, सर्वे पूरा होने के बाद इस बारे में चर्चा ग्राम सभाओं में होगी। उधर, विकास खंड अधिकारी ऊना राज कुमार, विकास खंड अधिकारी अंब सलीम आजम, विकास खंड अधिकारी बंगाणा सोनू गोयल, विकास खंड अधिकारी गगरेट सुदर्शन सिंह, विकास खंड अधिकारी मनोज कुमार ने कहा कि बीपीएल को लेकर प्रक्रिया शुरू करदी गई है। जल्द ही इस प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा। साथ ही मार्च माह में होने वाली ग्राम सभाओं में इस मसले को लेकर चर्चा की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App