रसोई गैस को तीस किलोमीटर सफर

By: Feb 26th, 2018 12:05 am

सलूणी —उपमंडल के कंधवारा क्षेत्र के ग्रामीणों ने घर-द्वार के नजदीक गैस सुविधा की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि गैस सिलेंडर हासिल करने के लिए बीस से तीस किलोमीटर दूर सलूणी जाना पड़ रहा है। जिससे समय के साथ आर्थिक चपत सहनी पड़ रही है। ग्रामीण कासिम मोहम्मद, सुमन, वीरेंद्र, जमालदीन, रमेश, खोजू राम, होशियारा राम व डेलू राम आदि ने बताया कि इलाके में सैंकड़ो गैस उपभोक्ता हैं। मगर इलाके में घर- द्वार के नजदीक गैस सिलेंडर भरवाने की कोई व्यवस्था नही है। उन्होंने बताया कि गैस सिलेंडर लेने के लिए टैक्सी गाडि़यां कर बीस से तीस किलोमीटर दूर सलूणी जाना पड़ता है और सौ से डेढ़ सौ रुपए तक किराया एक सिलेंडर का देना पड़ता है उन्होंने मांग की है कि कंधवारा में घर के नजदीक गैस सिलेंडर भरवाने की सुविधा देकर राहत प्रदान की जाए। बहरहाल, कंधवारा क्षेत्र के लोगों ने घर के नजदीक गैस सिलेंडर भरवाने की सुविधा देने की मांग उठाई है। उधर, अर्जुन गैस एजेंसी सलूणी के मालिक रमेश ठाकुर का कहना है कि ग्रामीणों की मांग ध्यान में आई है। अगर ग्रामीण इकट्ठा होकर 15 दिन या माह में एक किसी भी दिन कम से कम एक साथ 15 सिलेंडर बदलवाने के लिए तैयार हो जाएं तो वह घर-द्वार यह सुविधा देने शुरू कर देंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App