रात को स्वास्थ्य सेवाएं राम भरोसे

By: Feb 15th, 2018 12:05 am

जवाली— विधानसभा क्षेत्र जवाली के अंतर्गत हरसर स्थित दस बिस्तरीय राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय में मरीजों का रात को स्वास्थ्य सेवाएं न मिलने से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय में दर्जा के अनुसार तीन डाक्टर, दो स्टाफ नर्स व दो एएनएम सहित फार्मासिस्ट, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी तथा कुक होना चाहिए लेकिन मौजूदा समय में एक डाक्टर, एक फार्मासिस्ट व एक नर्स सेवाएं दे रहे हैं। राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय हरसर को लाखों रुपए की आलीशान बिल्डिंग तो मिल गई, परंतु स्टाफ की कमी के कारण इसका समुचित लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा है, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। दस बिस्तरीय राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय हरसर में पंचायत हरसर, पनालथ, बलदोआ व घाड़जरोट की तकरीबन दस हजार से अधिक आबादी आयुर्वेदिक चिकित्सा सुविधा के लिए निर्भर करती है। रात को डाक्टर न होने के कारण मरीजों को जवाली, नूरपुर या नगरोटा सूरियां के अस्पतालों की तरफ रुख करना पड़ता है पंचायतवासियों ने कहा कि जवाली के भाजपा विधायक अर्जुन सिंह के समक्ष भी चुनावों के पहले जनता ने अस्पताल में पर्याप्त स्टाफ की नियुक्ति करने की मांग उठाई थी जिस पर उन्होंने आश्वासन दिया था कि जवाली से भाजपा विधायक जीता और प्रदेश में भाजपा सरकार बनी तो प्राथमिकता के तौर पर इस आयुर्वेदिक अस्पताल में पर्याप्त स्टाफ की नियुक्ति करवाना प्राथमिकता रहेगी। बिडंवना रही कि जवाली प्रवास में मुख्यमंत्री के समक्ष विधायक अर्जुन सिंह ने मांग को उठाया, परंतु हरसर के राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल का कहीं जिक्र तक नहीं हुआ।  इस बार भी दस बिस्तरीय राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल अनदेखी का शिकार होकर न रह जाए। इस बारे में विधायक अर्जुन सिंह ने कहा कि पूर्व की कांग्रेस सरकार ने आनन-फानन में उक्त अस्पताल का दर्जा, तो बढ़ा दिया परंतु इसकी नोटीफिकेशन नहीं करवाई गई और न ही पोस्टों की क्रिएशन हो पाई, जिसके कारण यह समस्या हुई है। उन्होंने कहा कि इसके बारे में मुख्यमंत्री से बात की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App