रिकी पोंटिंग हॉल ऑफ फेम में शामिल

By: Feb 11th, 2018 12:05 am

मेलबर्न — पूर्व आस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग, महिला क्रिकेटर कारेन रोल्टन और पूर्व टेस्ट बल्लेबाज नॉर्म ओ नील को आस्ट्रेलियन हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया है। वर्ष 2018 एलेन बार्डर मेडल के लिए आयोजित समारोह में आधिकारिक रूप से इन पूर्व क्रिकेटरों को हॉल ऑफ फेम में शामिल किया जाएगा। आस्ट्रेलिया के लिए सर्वाधिक टेस्ट और एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले पोंटिंग दोनों प्रारूपों में अपने देश के शीर्ष स्कोरर हैं। उन्होंने 168 टेस्टों में 51.85 के औसत से 41 शतक सहित 13378 रन बनाए हैं, जबकि वनडे में उनके नाम 375 मैचों में 42.03 के औसत से 13704 रन दर्ज हैं, जिसमें 30 शतक शामिल हैं। पोंटिंग ने साथ ही अपने 17 वर्ष के अंतरराष्ट्रीय करियर में सभी प्रारूपों में 324 मैचों में आस्ट्रेलिया के लिए कप्तानी की है, जो एक रिकार्ड है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App