रितिका मिस, रितिक मिस्टर फेयरवेल

By: Feb 27th, 2018 12:05 am

साई विद्या स्कूल में विदाई समारोह में विद्यार्थियों ने मचाया धमाल

रामपुर बुशहर – साई विद्या स्कूल में विदाई पार्टी की धूम रही। नौवीं कक्षा के छात्रों ने दसवीं कक्षा के छात्रों को विदाई पार्टी दी। इस मौके पर स्कूल की प्रधानाचार्या इंदु बिष्ट बतौर मुख्यातिथि मौजूद रहीं। सबसे पहले नौवीं कक्षा के सभी छात्र एवं छात्राओं ने दसवीं कक्षा के छात्रों का तिलक लगाकर स्वागत किया। तत्पश्चात मुख्यातिथि का स्वागत किया गया। नौवीं कक्षा की छात्रा प्रांजल ने वेलकम भाषण देकर कार्यक्रम का आगाज किया। इसके बाद विद्यार्थियों ने विभिन्न कार्यक्रम पेशकर धमाल मचाया। वहीं, दसवीं कक्षा के छात्रों के लिए विभिन्न खेलें आयोजित की गईं। इस दौरान बैलून फोड़, कुशन गेम और मॉडलिंग का आयोजन किया गया। बैलून फोड़ में चिराग और रितिक की जोड़ी ने पहले स्थान पर बाजी मारी। वहीं, दम शराज प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें चिराग व रितिका ने फिर धाक जमाई। मिस फेयरवेल और मिस्टर फेयरवेल की प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें मॉडलिंग, प्रश्नोत्तरी और डांस प्रतियोगिता रखी गई। इसमें सभी छात्र एवं छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। एक के बाद एक कई राउंड आयोजित किए गए। अंतिम राउंड में रितिका, आंचल, तनीशा व गुंजन और लड़कों में चिराग, रितिक सनाटू का चयन हुआ। प्रश्नोत्तरी राउंड के बाद रितिका और रितिक सनाटू को मिस्टर और मिस फेयरवेल के खिताब से नवाजा गया। नौवीं कक्षा की छात्रा तोजिल ने विदाई भाषण दिया। स्कूल की प्रधानाचार्या ने दोनों को सम्मानित किया और भावुक होकर विदाई भाषण दिया व उज्ज्वल भविष्य की कामना की। अंत में सभी छात्रों व शिक्षकों ने संगीत की धुनों का जमकर लुत्फ उठाया और काफी देर तक खूब थिरके। इस मौके पर कुंदन भारद्वाज, रक्षा शर्मा, रविंद्र, मीनू, मनीषा शर्मा और स्कूल के सभी शिक्षकों सहित विद्यार्थी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App