लगघाटी में बनेगी सिंचाई योजना

By: Feb 10th, 2018 12:05 am

कुल्लू— वन, परिवहन, युवा सेवाएं व खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा है कि लगघाटी में सड़क, पेयजल, सिंचाई और अन्य योजनाओं को गति प्रदान की जाएगी। गुरुवार देर शाम लगघाटी के गांव भूमतीर में जनसभा को संबोधित करते हुए गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार घाटी के चहुंमुखी विकास के लिए पर्याप्त धनराशि का प्रावधान करेगी। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के पांच गांवों के किसानों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए लगभग 16 करोड़ रुपए की योजना का कार्य जल्द ही आरंभ कर दिया जाएगा। वन मंत्री ने कहा कि लगघाटी में सब्जी मंडी खोलने के लिए अहम कदम उठाए जाएंगे।  उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार भू-भू जोत सुरंग के निर्माण के लिए लगातार प्रयासरत है और इसके निर्माण से लगघाटी में पर्यटन की संभावनाओं का व्यापक विस्तार होगा। उन्होंने घाटी में पर्यटन के विस्तार के लिए वन विभाग के अधिकारियों को लगभग 100 बीघा सरकारी भूमि का चयन करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने बिजली बोर्ड के अधिकारियों को क्षेत्र की बिजली की समस्या के त्वरित समाधान के आदेश दिए। वन मंत्री ने स्कूल भवन, पंचायत घर व महिला मंडल भवन के लिए पर्याप्त धनराशि का प्रावधान करने का आश्वासन दिया। उन्होंने युवक मंडल भूमतीर को अपनी ऐच्छिक निधि से 25 हजार रुपए देने की घोषणा की।  इस मौके पर पूर्व सांसद महेश्वर सिंह ने भी अपने विचार रखे तथा लगघाटी के बाशिंदों की मुख्य मांगें वन मंत्री के समक्ष रखीं। कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य धनेश्वरी ठाकुर, मंजरी नेगी, , दुर्गा सिंह, विजेंद्र सेन, भूमतीर की प्रधान कमली देवी और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App