लला मेमे फाउंडेशन के रक्तदान संयोजक नवाजे

By: Feb 26th, 2018 12:05 am

 कुल्लू —कुल्लू की कार सेवा संस्था ने अपना वार्षिक समारोह मनाया। समारोह में  सदर कुल्लू के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की तथा शिमला के सर्वजीत सिंह बॉबी विशेष अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। इस उपलक्ष पर समाज सेवा से जुड़ी बहुत सी संस्थाओं को सम्मानित भी किया गया। जिला लाहुल-स्पीति की संस्था लला मेमे फाउंडेशन के रक्तदान संयोजक क्रिस ठाकुर को रक्तदान के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया। साल 2012 से लला मेमे फाउंडेशन में बतौर रक्तदान संयोजक की भागीदारी निभा रहे क्रिस ठाकुर अकेले शख्स हैं, जिन्होंने 2012 से अपनी बैंक की नौकरी को अलविदा कर समाज सेवा को अपना लक्ष्य माना और इस क्षेत्र में कूदे। हर साल इनके नेतृत्व में संस्था सैकड़ों रक्तदान शिविरों का आयोजन करती आई है और साल 2012 से लेकर साल 2018 तक कुल्लू, शिमला, चंडीगढ़ और दिल्ली के अस्पतालों में 5500 यूनिट रक्तदान कर जरूरतमंदों तक पहुंचाया है। युवा वर्ग में आज रक्तदान के लिए जज्बा पैदा करने और उनको प्रेरणा देने के लिए क्रिस ठाकुर समय-समय पर सरकारी संस्थाओं, महिला मंडलों और युवक मंडलों के साथ मिलकर जागरूकता अभियान चलाते हैं और लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित भी करते हैं। साल 2015 में इनके अथक प्रयासों की वजह से ही इनकी संस्था ने हिमाचल के पहले सबसे महा रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया था और 325 यूनिट रक्तदान कर एक कीर्तिमान भी स्थापित कर चुके हैं। साल 2018 के 13 फरवरी को भी इनके प्रयासों से जिला कुल्लू के देवसदन में 187 लोगों ने रक्तदान कर प्रदेश भर में एक मिसाल कायम की है। साल 2017 अक्तूबर माह में जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति रेडक्रास मेले के दौरान केलांग में 113 यूनिट रक्तदान का कीर्तिमान भी इनके संस्था के नाम है। इस से पूर्व भी क्रिस ठाकुर को रक्तदान के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए जिला प्रशासन कुल्लू इनको सम्मानित कर चुका है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App