वन मंत्री ने अरण्यपाल को दिए जांच के आदेश

By: Feb 3rd, 2018 12:01 am

नेपाली मजदूरों का पिटाई प्रकरण

शिमला – वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने हाल ही में वायरल हुए वीडियो पर कड़ा संज्ञान लिया है, जिसमें रामपुर के निकट दो नेपाली मजदूरों की वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा बेरहमी से पिटाई करते हुए दिखाया गया था। वन मंत्री ने कहा कि इस तरह की घटनाएं दुर्भाग्यपूर्ण है। प्रदेश सरकार सभी नागरिकों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है, सरकारी कर्मचारियों को कानून को अपने हाथ में नहीं लेना चाहिए। उन्होंने इस घटना की अरण्यपाल के माध्यम से जांच के भी आदेश दिए तथा मामले में संलिप्त कर्मचारियों को तत्काल बदलने के भी निर्देश दिए। जिला पुलिस अधीक्षक से भी बात हुई है तथा उन्हें नेपाली मजदूरों के बयान लेकर मामला दर्ज करने को भी कहा गया है। खनन के नाम पर गरीब मजदूरों की पिटाई का यह मामला दुर्भाग्यपूर्ण है। विभाग को ऐसे मामलों से निपटने के लिए दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं। उन्होंने वन विभाग को इसमे संलिप्त कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद यदि कोई अधिकारी या कर्मचारी संलिप्त बताया जाता है, तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App