वन विभाग ने हटाया अवैध कब्जा

By: Feb 14th, 2018 12:05 am

पद्धर—जिला मंडी वन विभाग ने वन रेंज द्रंग के अधीन पद्धर बीट के डीपीएफ कलौण जंगल में वन भूमि पर किए गए अवैध कब्जे पर कार्रवाई करते हुए उसे बहाल कर दिया गया है। विभाग ने राजस्व विभाग, पुलिस प्रशासन विभाग की मौजूदगी में अवैध कब्जा बहाली की कार्रवाई को अंजाम दिया। जनहित याचिका पर कार्रवाई करते हुए हाई कोर्ट ने वन विभाग की भूमि पर किए गए अवैध कब्जा हटाने के निर्देश वन विभाग को जारी किए थे। कोर्ट में विचाराधीन मामले पर संज्ञान लेते हुए विभाग ने कलौण गांव तहसील पद्धर जिला मंडी निवासी द्वारा किए गए अवैध कब्जे पर कार्रवाई करते हुए 06-12-14 बीघा वन भूमि पर कब्जा बहाल किया। हाई कोर्ट के आदेशों पर अमल करते हुए विभाग ने कब्जाधारी के रिहायशी मकान को गिराने पर बरहाल किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की है। विभाग ने अवैध कब्जा धारक की गैर मौजूदगी में कार्रवाई को अंजाम दिया। आरओ द्रंग ने बताया कि विभाग ने पूरी कार्रवाई कोर्ट के आदेशों को मद्देनजर रखते हुए राजस्व विभाग की निशानदेही पर की। कलौण गांव निवासी बुद्धि सिंह के पिता स्वर्गीय पीरा को भूमिहीन होने के चलते 02-08-18 बीघा भूमि डीपीएफ जंगल में सरकार की ओर से मिली है। बुद्धि सिंह का सरकार की ओर से अलॉट की गई भूमि पर किसी प्रकार का कोई कब्जा नहीं है। उसके द्वारा अन्य खसरा नंबर पर कब्जा किया हुआ पाया गया, जिस पर कोर्ट के आदेश आने पर वन विभाग ने कार्रवाई की है। उधर, कब्जाधारक ने उपायुक्त मंडी से उसका आशियाना न गिराने की गुहार लगाई है। इसी के चलते उसे कोर्ट से रिहायशी मकान न गिराने की राहत मिली है। कब्जाधारक ने हाई कोर्ट वन विभाग से लैंड ट्रांस्फर के तहत राहत प्रदान करने की गुहार लगाई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App