वार्ड नंबर चार के रास्ते पर जरा संभलकर

By: Feb 15th, 2018 12:05 am

ऊना— रेलवे विभाग ने शहर के वार्ड नंबर चार में सार्वजनिक रास्ते का अधिग्रहण कर लिया है। इसके चलते अब राहगीरों को कई प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हालात यह है कि गड्ढें युक्त इस रास्ते को पक्का करने के लिए भी रेलवे विभाग कोई स्वीकृति नहीं दे रहा है। इसके चलते स्थानीय लोगों ने रेल विभाग की कार्यप्रणाली से क्षुब्ध होकर रेल मंत्रालय से इस बारे में शिकायत करने का निर्णय लिया है। पीरनिगाह रोड पर मलाहत में यह रास्ता सरकारी आईटीआई, सिटी चौकी ऊना तथा एक निजी स्त्री रोग विशेषज्ञ अस्पताल को जाता है। बारिश होने पर यह रास्ता पूरी तरह से दलदल बन जाता है। इससे इस रास्ते से जाने वाले सैकड़ों विद्यार्थियों, यात्रियों व गर्भवती महिलाओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कई राहगीर तो गड्ढे के कारण इस मार्ग पर गिर भी चुके हैं। निजी अस्पताल में ज्यादातर गर्भवती महिलाएं उपचार करवाने आती हैं। मुख्य सड़क से अस्पताल तक करीब 100 मीटर तक यह रास्ता गड्ढों से भरा पड़ा है। यदि पीडब्ल्यूडी या नगर परिषद इस रास्ते के निर्माण को लेकर कोई कदम उठाती हैं तो रेलवे विभाग इस रास्ते के निर्माण को रोक दिया जाता है। इसके चलते कई वर्षो से यह रास्ता पक्का नहीं हो पाया है। रोजाना आईटीआई के विद्यार्थी, गर्भवती महिलाएं तथा पुलिस चौकी में सैकड़ों लोग गुजरते हैं। इस रास्ते की हालत इतनी खस्ता है कि जहां से पैदल चल पाना भी मुश्किल है। नगर परिषद ऊना इस मामले को रेलवे विभाग के समक्ष उठाने की बात तो कर रही है, लेकिन रेलवे विभाग का कहना है कि इस बारे में अभी तक उन्हें कोई भी लिखित में रास्ता बनाने की मांग नहीं मिली है। अब सवाल यह भी है कि अगर इस तरफ रास्ता ही नही था तो निजी अस्पताल, आईटीआई भवन तथा लोगों मकान बनाने के लिए एनओसी कैसे मिल गई।  वहीं, सरकारी आईटीआई के प्रधानाचार्य विशाल चौधरी का कहना है कि रास्ते के खस्ताहाल होने की समस्या ध्यान में है। इसके लिए म्यूनिसिपल कमेटी व रेलवे विभाग से बात की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App