वीडियो कान्फ्रेंसिंग से जाना जनता का हाल

By: Feb 3rd, 2018 12:02 am

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जन शिकायतों पर लिया संज्ञान, प्रदेश के विभिन्न हिस्सों के लोगों से हुए रू-ब-रू

देहरादून— मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शुक्रवार को सचिवालय में समाधान पोर्टल तथा जनशिकायतों हेतु निर्धारित 1905 नंबर पर प्राप्त शिकायतों के निवारण की समीक्षा की। शुक्रवार की बैठक में डीएम स्तर पर चमोली, चंपावत, ऊधमसिंहनगर, हरिद्वार, देहरादून, पौडी गढ़वाल के कुल 16 प्रकरणों पर शिकायतकर्ताओं से सीधे बात की गई। मुख्यमंत्री ने अधिकांश शिकायतकर्ताओं से सीधे बात की।  मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक और आपदा प्रबंधन विभाग को भी आड़े हाथों लिया जिन्होंने शुक्रवार की बैठक के ठीक एक दिन पूर्व शिकायतकर्ताओं की शिकायत पर कार्रवाई प्रारंभ की। बैठक में शिकायतकर्ता ने बताया कि वन विभाग मंगलौर और रूड़की के कर्मचारियों तथा अधिकारियों की मिलीभगत से मंगलौर से देवबंद रोड के किनारे ग्राम उदलहेडी के सोलर प्लांट तक शाखा तराशने, लॉपिंग, छटांई के नाम पर अवैध तरीके से पूर्व स्वीकृत 44 के स्थान पर 106 पेड़ों की कटान और छटांई हुई है। हरिद्वार डीएफओ ने वीडियों कान्फ्रेंसिंग में बताया कि उक्त प्रकरण में रेंज ऑफिसर, फारेस्टर तथा फारेस्टगार्ड की जिम्मेदारी तय करते हुए उनके वेतन से 43 हजार 500 रुपए की वसूली का आदेश दिया गया है तथा विभागीय कार्रवाई करते हुए उनका स्थानांतरण भी कर दिया गया है। देहरादून के कदम सिंह हटवाल ने राजस्व अभिलेखों मे नाम गलत दर्ज होने की शिकायत की। मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से शिकायतकर्ता को सुना तथा डीएम देहरादून को पटवारी की भूमिका की जांच करने के निर्देश दिए। सीएम ने कहा कि यदि पटवारी दोषी पाया जाता है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।  हरिद्वार से दिनेश कुमार ने अपने गांव के खेल के मैदान में अवैध भवन की शिकायत की थी। जब सीएम ने शिकायतकर्ता से बात की तो उन्होंने बताया कि पटवारी ने ठीक से पैमाइश नहीं की है। शुक्रवार की बैठक में डीएम स्तर पर चमोली, चंपावत, ऊधमसिंहनगर, हरिद्वार, देहरादून, पौडी गढ़वाल के कुल 16 प्रकरणों पर शिकायतकर्ताओं से सीधे बात की गई।्रइसको गंभीरता से लेते हुए सीएम ने डीएम को एसडीएम स्तर से खेल मैदान की पुनः पैमाइश कराने के निर्देश दिये। बैठक में प्रमुख सचिव राधा रतूड़ी, सचिव डा. भूपेंद्र कौर औलख, सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम, अरविंद सिंह ह्यांकी, नितेश झा, डी. सेंथिल पांडियन, डा. पंकज कुमार पांडेय आदि उपस्थित थे।

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान प्राथमिकता

मुख्यमंत्री ने सभी डीएम को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत अपने जनपदों में प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने भ्रूण परीक्षण की किसी भी गतिविधि के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। सचिव स्वास्थ्य को जनपदवार लिंगानुपात के अद्यतन आकड़ों का नियमित अनुश्रवण करने के निर्देश भी दिए। सीएम ने सभी डीएम को जिले की विकास योजनाओं के प्रति लगातार संवेदनशील और जवाबदेह बने रहने की हिदायत दी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App