व्हाट्सऐप मैसेज ने पिटवाया दूल्हा

By: Feb 27th, 2018 12:02 am

यूपी के बुलंदशहर में ककोड़ थाना क्षेत्र के कोंदू गांव में जयमाला के समय दुल्हन ने दूल्हे की चप्पल से पिटाई कर दी। इतना ही नहीं, उसने अपना साज-शृंगार उतारकर फेंक दिया। बाद में दूल्हे और उसके पिता को पुलिस के हवाले कर दिया गया। दुल्हन ने पुलिस को बताया कि चढ़त के बाद जयमाला से थोड़ी देर पहले दूल्हे के मोबाइल पर आए व्हाट्सऐप मैसेज से पता चला कि वह शादीशुदा है। जब दुल्हन ने अपने परिजनों को दूल्हे की कारस्तानी के बारे में बताया तो सभी आग बबूला हो गए। पूरा गांव इकट्ठा हुआ और बारात को बंधक बना लिया। पुलिस ने बरातियों को छुड़ाया। ककोड़ के गांव कोंदू में गोठनी गांव से बारात आई थी। सब कुछ हंसी-खुशी चल रहा था। चढ़त के दौरान दोनों पक्ष डांस कर रहे थे। जब दूल्हा जयमाला के लिए दरवाजे पर पहुंचा तो दुल्हन की एक सहेली ने उसका मोबाइल देखा। मोबाइल पर आए एक मैसेज से पता चला कि दूल्हा नोएडा के एक मॉल में काम करता है। उसने तीन महीने पहले मॉल में ही काम करने वाली एक युवती से कोर्ट मैरेज की थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बंधक बारात को मुक्त कराया। साथ ही दूल्हे और उसके पिता को हिरासत में लेकर थाने पहुंच गई। लड़की के पिता ने दूल्हे और उसके पिता के खिलाफ तहरीर दे दी है। खबर लिखे जाने तक आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं हुआ था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App