शाहपुरकंडी में छात्रों को बूट-जुराबें

By: Feb 20th, 2018 12:02 am

शाहपुरकंडी — सतअमृती भारद्वाज जन कल्याण ट्रस्ट के चेयर मैन डा. अनिल भारद्वाज की अध्यक्षता में शाहपुरकंडी के प्राइमरी स्कूल और रणजीत सागर बांध परियोजना के शाहपुरकंडी टाउनशिप के सरकारी प्राइमरी स्कूल में 30 छात्रों को बूट और जुराबें वितरित की गईं। इस मौके पर चेयरमैन डा. अनिल भारद्वाज ने बताया कि उनके पिता सतपाल भारद्वाज की ओर से उनकी माता की याद में यह जन कल्याण संस्था शुरू की गई थी। अब उनकी ही याद में यह संस्था सतअमृती भारद्वाज जन कल्याण ट्रस्ट उनकी प्रेरणा से आगे कार्य चला रही है। सोमवार को सरकारी प्राइमरी स्कूलों के छात्रों की जरूरत को देखते हुए 30 छात्रों को बूट और जुराबें वितरित की गई हैं।  इस मौके पर ट्रस्ट के चेयरमैन डा. अनिल भारद्वाज, अध्यक्ष सुखवीर दुग्गल, महासचिव मास्टर रतन चंद, प्राइमरी स्कूल की मुखी सरिता शर्मा व परमजीत कौर के अलावा स्कूली छात्र मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App