शाहपुरकंडी में हक के लिए गरजे कर्मी

By: Feb 21st, 2018 12:02 am

बांध कर्मचारियों ने रोष प्रदर्शन के साथ निकाली पंजाब सरकार की शव यात्रा

 शाहपुरकंडी— दि क्लास फोर्थ गवर्नमेंट इंप्लाइज यूनियन रणजीत सागर बांध परियोजना की ओर से स्थानीय अध्यक्ष रमेश चंद की अध्यक्षता मे प्रांतीय कमेटी के आदेश अनुसार मंगलवार को रणजीत सागर बांध परियोजना के चीफ इंजीनियर के कार्यालय समक्ष रोष प्रदर्शन कर पंजाब सरकार का पुतला जलाया गया। इस मौके पर कर्मचारियों की ओर से पंजाब सरकार की पुतले संग शव यात्रा भी निकाली गई और मुख्य इंजीनियर के कार्यालय समक्ष पुतले को आग के हवाले किया गया। इस मौके पर कर्मचारियों की ओर से पंजाब सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी कर अपनी भड़ास निकाली। उस उपरांत कर्मचारियों की ओर से चीफ इंजीनियर रणजीत सागर बांध परियोजना के कार्यालय के समक्ष मांग पत्र भी दिया गया। इस मौके पर महासचिव महिंगा राम ने कहा कि दर्जा चार कर्मचारियों को पहली जनवरी, 2006 से ग्रेड पे 2400 एवं 2800 रुपए लागू किया जाए। इंजीनियर स्टाफ की तरह 4-9-14 का प्रोमोशन स्केल दिया जाए। उन्होंने दसवीं पास कर्मचारियों को पहल के आधार पर दर्जा तीन में अलग-अलग विभागों में प्रोमोट करने, अनामली कमेटी की रिपोर्ट तुरंत लागू करने, ठेकेदारी सिस्टम बंद करने व दर्जा चार कर्मचारियों के पदोन्नति कोटे को 15 से 25 प्रतिशत करने की मांग की। साथ ही महंगाई भत्ते की किश्तें तुरंत लागू करने, मेडिकल बिलों की अदायगी जल्द करने, जीपीएफ जल्द पास करने की भी सरकार से मांग की। इस मौके पर गुरदास सिंह, शिव लाल, रमेश चंद, महिगा राम, वरियाम सिंह, अशोक कुमार, प्रेम नाथ, लखविंद्र पाल, अजय कुमार, चरणजीत सिंह, खिया राम, विजय कुमार, जगीर सिंह, गुरनाम सैणी, भारतीय मजदूर संघ के ओपी वर्मा व अशोक कुमार सहित अन्य मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App