शिवा केशवन 36वें नंबर पर

By: Feb 11th, 2018 12:05 am

प्योंगयांग— भारत के शिवा केशवन 2018 शीतकालीन ओलंपिक खेलों में शनिवार को पुरुषों की ल्यूग प्रतियोगिता में 36वें स्थान पर रहे। शिवा ने पुरुष एकल मुकाबले के पहले रन में 50.578 सेकंड का समय निकाला। वह शीर्ष पर रहने वाले आस्ट्रिया के डेविड ग्लाइशर से 2.926 सेकंड पीछे रहे। ग्लाइशर ने 47.652 सेकंड का समय निकाला। जर्मनी के फेलिक्स लोच दूसरे और जोहान्स लुडविग तीसरे स्थान पर रहे। लोच ने 47.674 सेकंड और लुडविग ने 47.764 सेकंड का समय निकाला। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के ध्वज के तहत एक स्वतंत्र खिलाड़ी के रूप में प्रतिस्पर्धा में भाग ले रहे रूस के रोमन रिपिलोव 47.776 सेकंड के साथ चौथे स्थान पर रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App