शूलिनी विवि ने छुआ नया मुकाम

By: Feb 18th, 2018 12:05 am

 सोलन— शूलिनी यूनिवर्सिटी हिमाचल प्रदेश ने छह इथियोपियन यूनिवर्सिटीज के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं, जो यूनिवर्सिटी के अनुसंधान कार्यक्रम को आगे बढ़ाने में काफी मददगार कदम साबित होगा। इसके साथ ही यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स और फैकल्टी सदस्यों को इन यूनिवर्सिटीज में जाने का मौका भी मिलेगा। टीम ऑफ  आफिस ऑफ इंटरनेशनल अफेयर्स (ओआईए) डा. आरपी द्विवेदी और रोजी धंता ने तीन से 13 फरवरी तक इथियोपिया का दौरा किया और छह इथियोपियन यूनिवर्सिटीज के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए जहां यूनिवर्सिटीज स्टूडेंट्स एक्सचेंज, फैकल्टी एक्सचेंज, संयुक्त अनुसंधान और संयुक्त प्रकाशन कार्यक्रम को आगे बढ़ा सकेंगे। वहीं शूलिनी यूनिवर्सिटी को भी उच्च शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने में मदद मिलेगी। शूलिनी यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रो. पीके खोंसला ने हाल ही में चीन के प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी, युन्नान मिंजू यूनिवर्सिटी के साथ एक एक्सचेंज कार्यक्रम पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसकी शुरुआत इस साल 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से होगी। इथियोपियन यूनिवर्सिटीज, जिनके साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए हैं, उनमें जिम्मा यूनिवर्सिटी, इथियोपिया, एक सरकारी यूनिवर्सिटी, जो कि इथोपिया की यूनिवर्सिटीज में नंबर-एक रैंक रखती है और अफ्रीका में 22वां रैंक और वैश्विक स्तर पर 1595 रैंक प्राप्त कर चुकी हैं। इसमें 35000 से अधिक स्टूडेंट्स पढ़ रहे हैं। वहीं वॉकाइट यूनिवर्सिटी एक सरकारी यूनिवर्सिटी है , जो कि इथोपियन यूनिवर्सिटीज में 8वां रैंक रखती है और इसमें 14 हजार से अधिक स्टूडेंट्स हैं। वहीं, वोलाटिया सोडो यूनिवर्सिटी (डब्ल्यूएसयू), इथोपिया में दूसरी पीढ़ी के पब्लिक हाई इंस्टीच्यूशंस में से एक है जो कि वोलाटिया सोडो टाउन में स्थित है और इसके तीन कैंपस परिसर-गंडाबा, ओटोना और डावोरो टारचा में हैं। वोंडो जीनेट कालेज ऑफ फोरेस्ट्री-इथियोपिया, एक 40 वर्ष पुरानी यूनिवर्सिटी है, जो कि फोरेस्ट्री में विशेषज्ञता रखती है और यह 1000 से अधिक की जमीन पर फैली है, जिसमें 117 एकड़ अलग-अलग तरह के पेड़ों की 95 प्रजातियों वाले जंगल के पौधों को समर्पित है। यह भी उन यूनिवर्सिटीज में शामिल है, जिनके साथ समझौता किया गया है। जियोन टेक्नोलॉजी और बिजनेस कालेज-इथियोपिया, एक निजी संस्थान हैं, जो बिजनेस मैनेजमेंट और कम्प्यूटर इंजीनियरिंग में कई कार्यक्रमों की पेशकश करता है, जिसमें 6000 से अधिक छात्र हैं और हौसा प्रांत में सर्वश्रेष्ठ हैं, भी छह यूनिवर्सिटीज में से एक है, जिसके साथ शूलिनी यूनिवर्सिटी ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं। हौसा यूनिवर्सिटी-इथियोपिया, एक सरकारी यूनिवर्सिटी जिसमें 48000 छात्र हैं, जो इथियोपिया की प्रमुख तीन यूनिवर्सिटीज से एक है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App