श्रीराधा-कृष्ण मंदिर में छलका अमृत

By: Feb 4th, 2018 12:06 am

कोटला कलां में धार्मिक समागम में बाबा बाल जी महाराज ने प्रवचनों से निहाल की साध-संगत

 ऊना – श्रीराधा-कृष्ण मंदिर कोटला कलां में विशाल धार्मिक समागम के तीसरे दिन शनिवार को बाबा बाल जी महाराज ने श्रद्धालुओं को प्रवचनों से निहाल किया। भारी संख्या में श्रदालुओं ने कतारबद्ध होकर राष्ट्रीय संत बाबा बाल जी महाराज का आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर प्रवचन करते हुए राष्ट्रीय संत बाबा बाल जी महाराज ने कहा कि मनुष्य को काम, क्रोध, लोभ, मोह, ईर्शा, द्वेष से बचना चाहिए।  इनमें से अगर कोई भी मनुष्य पर हावी हो जाए तो मनुष्य भगवान को कभी भी प्राप्त नहीं कर सकता। अगर मनुष्य को भगवान की शरण में जाना है तो इन बुराइयों को अपने मन से निकालना होगा। उन्होंने कहा कि बिना स्वार्थ के की गई सेवा व भक्ति का फल शीघ्र ही मिलता है। इसलिए मनुष्य को बिना स्वार्थ के भक्ति करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर कोई मुसीबत आती है तो उससे घबराएं नहीं, बल्कि डटकर उसका सामना करें और भगवान पर विश्वास बनाए रखें। बाबा बाल जी महाराज ने कहा कि व्यक्ति को हमेशा सच व धर्म के रास्ते पर चलना चाहिए। असल में सच बोलना व सच का साथ देना ही सबसे बड़ा धर्म है। अगर मुनष्य सच के रास्ते पर चलता है तो भगवान भी उसका हर समय साथ देते हैं। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने लंगर का प्रसाद भी ग्रहण किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App