श्री मुरारी देवी मंदिर ने ओढ़ी बर्फ की चादर

By: Feb 14th, 2018 12:05 am

 डैहर—प्रदेश में लगातार दो दिन से जारी भारी वर्षा व बर्फबारी के कारण जहां पर मैदानी इलाके तर हो गए हैं, वहीं पहाडि़यों पर जमकर बर्फबारी हुई। भारी वर्षा के साथ ही डैहर उपतहसील के साथ लगते विख्यात शक्तिपीठ मां श्री मुरारी देवी मंदिर व साथ लगती पहाडि़यों पर भी सोमवार रात को जमकर बर्फबारी हुई।  श्री मुरारी देवी मंदिर की मुख्य चोटी पर भारी बर्फबारी हुई है। श्री मुरारी देवी मंदिर के सास-साथ डैहर उपतहसील की टाली और बटवाड़ा की पहाडि़यों पर भी सोमवार रात को भारी बर्फबारी हुई है। टाली और बटवाड़ा की चोटियों पर हुई बर्फबारी को सड़क मार्ग और दुर्गम क्षेत्र होने के कारण क्षेत्रवासी दूर से ही निहार रहे हैं, लेकिन क्षेत्र के प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां श्री मुरारी देवी मंदिर में मंगलवार सुबह से ही क्षेत्र के लोग बर्फबारी का आनंद उठाने व मां के चरणों में भारी संख्या में मंदिर पहुंचकर आशीर्वाद के साथ बर्फ में अठखेलियां कर आनंद उठा रहे हैं। बताते चलें कि इस मर्तबा सर्दी के मौसम में दूसरी बार श्री मुरारी देवी और साथ लगती पहाडि़यों टाली और बटवाड़ा पर बर्फबारी हुई है। इसके बाद सड़क मार्ग से मंदिर तब पहुंचने की सुविधा होने के कारण हर वर्ष बर्फबारी श्रद्धालुओं को मां के आशीर्वाद के साथ  अपनी ओर आकर्षित करती है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App