सतपाल सत्ती बोले… भ्रष्टाचार आतंकवाद से कम नहीं

By: Feb 26th, 2018 12:05 am

ऊना – सरकारी कार्यालयों में फैला भ्रष्टाचार भी किसी आतंकवाद से कम नहीं है। यह बात प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने हिमोत्कर्ष साहित्य परिषद के सालाना कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। सतपाल सती ने कहा कि सेवा करने के लिए त्याग करना पड़ता है और हिमोत्कर्ष ने सेवा का एक अनुकरणीय उदाहरण ऊना में प्रस्तुत किया है। इसकी प्रेरणा सरकारी अधिकारियों को भी लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकारी स्तर पर कई स्तरों पर अलग-अलग तरह के भ्रष्टाचार फैले हुए हैं, जो समाज को दीमक की तरह खोखला कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पढ़ाई कर कर बड़े अधिकारी व सरकारी नौकरी प्राप्त करना ही बड़ी उपलब्धि नहीं है, बल्कि उस पद पर रहकर ईमानदारी के साथ जनता का काम प्राथमिकता के आधार पर करना पहल होनी चाहिए और जो व्यक्ति सरकारी पद पर रहकर ईमानदारी से काम करता है। उससे बड़ी सेवा नहीं हो सकती। श्री सत्ती ने कहा कि प्रदेश की सरकार भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति से चल रही है और केंद्र में मोदी सरकार ने चार वर्षों में इस पर काम कर कर दिखाया है। उन्होंने कहा कि आज भी कई भ्रष्टाचार के मसले पूर्व की सरकारों के सामने आ रहे हैं। इस पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि एक तरफ  देश की रक्षा के लिए सैनिक सीमा पर शहीद होते है, दूसरी तरफ देश के बड़े शिक्षण संस्थाओं में भारत विरोधी नारे लगाए जाते हैं और उन्हें समर्थन देने के लिए कई दलों के बड़े नेता पहुंचते हैं। यह कभी भी देश हित का काम नहीं हो सकता। श्री सत्ती ने कहा कि ऐसे नेताओं को भी जबाव देना होगा। उन्होंने कहा कि देश का खाकर देश के साथ गद्दारी करने वाले राष्ट्र हितेषी नहीं हो सकते। उन्होंने कहा कि विचारों के नाम पर देश का विरोध सहन नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि प्रदेश में नशा माफिया के विरुद्ध कड़ाई से कार्रवाई की जा रही है और हर तरह के माफिया को खत्म करने के लिए काम किया जा रहा है। श्री सती ने कहा कि शिक्षा के स्तर को ऊंचा करने के हर प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि हमें सोचना होगा कि वाइट कलर इस देश को कैसे संस्कार दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षकों की बहुत बड़ी जिम्मेदारी है, जिसे उन्हें निर्वहन करना है, ताकि देश में संस्कारयुक्त शिक्षा के साथ बेहतरीन नागरिक भी बन सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App