सबूत दो, वरना कर लूंगा आत्मदाह

By: Feb 28th, 2018 12:20 am

एनएसयूआई अध्यक्ष करुण शर्मा ने चेताए कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सुक्खू

ऊना— प्रदेश एनएसयूआई अध्यक्ष करुण शर्मा ने पार्टी से निष्कासन को गलत करार देते हुए आत्मदाह की धमकी दे डाली है। ऊना में पत्रकार वार्ता  उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने उन्हें कथित तौर पर पार्टी विरोधी कार्यों के चलते छह साल के लिए निलंबित कर दिया, वहीं पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी निष्कासित कर दिया। बार-बार मांगे जाने पर भी पार्टी विरोधी कार्यों के कोई सबूत अभी तक नहीं दे पाए हैं। उन्होंने कहा कि 11 मार्च तक मेरे पार्टी विरोधी काम करने के सबूत व तथ्य सार्वजनिक करें। सबूत सार्वजनिक न करने पर प्रदेशाध्यक्ष सुखविंदर सुक्खू का आठ मार्च को ऊना में उनका पुतला जलाया जाएगा, जिसके बाद 12 मार्च को एनएसयूआई प्रदेश भर में उनका पुतला जलाएगी। अगर इसके बाद भी प्रदेशाध्यक्ष कोई सबूत सामने नहीं ला पाते हैं तो 15 मार्च को पीसीसी कार्यालय के समक्ष आत्मदाह कर लूंगा। करुण शर्मा ने कहा कि मैं एनएसयूआई का चुना हुआ प्रदेश का अध्यक्ष हूं। हजारों छात्र-छात्राओं ने मुझे चुनकर प्रदेशाध्यक्ष बनाया है, कोई थोपा हुआ अध्यक्ष नही हूं। उन्होंने कहा कि जब मुझे यह सूचना मिली थी कि मेरी कांग्रेस पार्टी की प्राइमरी सदस्यता रद्द कर दी गई है तो मैंने इसका कारण पूछा था कि किन कारणों से मेरी सदस्यता रद्द की गई है। अगर मैंने कोई पार्टी विरोधी कार्य किए हैं तो इसके सबूत मेरे सामने रखें। उन्होंने सुक्खू को चेताते हुए कहा कि पहले संविधान पढ़ें। संविधान के अनुसार अगर मेरे खिलाफ कोई कार्रवाई करनी है तो इसके लिए केवल एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष ही कर सकते हैं। अगर मेरे खिलाफ कोई भी कार्रवाई करनी है तो इससे पहले मुझे कारण बताओ नोटिस जारी करना था, जबकि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी किसी भी सदस्य को तभी निलंबित कर सकती है, जब पूरी कार्यकारिणी इसके लिए सहमत हो और जिला कार्यकारिणी भी इसके लिए अपना प्रस्ताव पारित करे। इस अवसर पर जिला एनएसयूआई अध्यक्ष अजय चौधरी, विशाल शर्मा, विशाल धीमान, अमन सैणी, लाड्डी व विनय सैणी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App