समय पर पहुंचेगी परीक्षा सामग्री

By: Feb 18th, 2018 12:01 am

बोर्ड ने हवाई मार्ग से लाहुल-स्पीति, पांगी के लिए भेजे प्रश्नपत्र

भुंतर – मार्च में होने वाली स्कूल शिक्षा बोर्ड की सामग्री को जनजातीय जिलों में हेलिकाप्टर के जरिए भेजा जाएगा। कुल्लू-मनाली एयरपोर्ट से कड़ी सुरक्षा के बीच लाहुल-स्पीति और चंबा के पांगी के लिए संबंधित सामग्री को भेजने का काम शिक्षा बोर्ड ने आरंभ कर दिया है। लिहाजा, बच्चों की वार्षिक परीक्षा की सामग्री खराब मौसम के बीच समय पर पहुंचे, इसको लेकर कदमताल शुरू हो गई है। जानकारी के अनुसार शनिवार को भुंतर से डाइट के लिए दसवीं व जमा दो के प्रश्न पत्र और अन्य सामग्री को भेजा गया, तो रविवार को उदयपुर और स्टींगरी के आसपास के इलाकों के स्कूलों के परीक्षार्थियों के लिए सामग्री भेजी जाएगी। पिछले एक सप्ताह से मौसम का रुख बदला है और ऐसे में स्कूल शिक्षा बोर्ड की टेंशन बढ़ गई है। लिहाजा, बोर्ड ने समय पर लाहुल-स्पीति और पांगी के लिए सामग्री को भेजने का इंतजाम करना शुरू कर दिया है। बता दें कि जनजातीय इलाकों के स्कूलों में भी अन्य स्कूलों की तर्ज पर ही दसवीं और जमा दो की वार्षिक परीक्षाएं मार्च के पहले सप्ताह से आरंभ हो जाती हैं। पिछले कई सालों में मौसम ने बोर्ड को इस कदर सताया है कि सामग्री को पहुंचाना इनके लिए चुनौतीपूर्ण बना है। इसी से सबक लेते हुए बोर्ड ने मौसम का मिजाज भांपते हुए फरवरी के दूसरे सप्ताह से ही सामग्रा को भेजना आरंभ कर दिया है। बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार विभिन्न हेलीपेडों के जरिए सामग्री को शिक्षा बोर्ड के परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाया जाएगा और इसके लिए विशेष कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। कुल्लू-मनाली एयरपोर्ट भुंतर के हवाई सेवा समिति के प्रभारी शेर लाल ने बताया कि शनिवार को डाइट के लिए परीक्षा से संबंधित सामग्री को भेजा गया और रविवार को भी यह भेजी जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App