समय पर पूरा करें विकास कार्य

By: Feb 11th, 2018 12:10 am

शाहपुर— शहरी विकास मंत्री सरवीण चौधरी ने शाहपुर में सभी विभागों के अधिकारियों को तय समय अवधि में विकास कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए हैं। तय सीमा में इन विकास कार्यों को पूरा करके जनता को समर्पित किया जा सके, जिससे कि जनता को इनका लाभ मिल सके। उन्होंने अधिकारियों के साथ आने वाले समय में किए जाने वाले विभिन्न कार्य करने को विचार-विमर्श किया, ताकि शाहपुर विधानसभा क्षेत्र को नई बुलंदियों की ओर ले जाया जा सके। शनिवार को शहरी विकास  मंत्री ने शाहपुर विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न विभागों द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की। इसके उपरांत शहरी विकास मंत्री ने लोगों की समस्याएं भी सुनीं। उन्होंने अधिकांश समस्याओं का निपटारा मौके पर ही कर दिया और शेष समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान गतड़ी गांव के लोग पेयजल संबंधी समस्या को लेकर तथा कल्याड़ा, चड़ी व  कुंदल के लोग अपनी विभिन्न मांगों को लेकर शहरी विकास मंत्री से मिले। इस दौरान ग्राम रोजगार सेवक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने भी मुलाकात की। इस अवसर पर अधिशाषी अभियंता आईपीएच राजेश मोंगरा, अधिशाषी अभियंता आईपीएच कांगड़ा यशपाल, एसडीओ लोक निर्माण विवेक कालिया, अमित डोगरा, एसडीओ आईपीएच सुमेश राज, बीडीसी चेयरमैन विजय व भाजपा मीडिया प्रभारी राकेश मनु सहित स्थानीय लोग उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App