समय पर रिपोर्ट जमा करवाएं 

By: Feb 22nd, 2018 12:05 am

 ऊना —शिक्षा विभाग की ओर से निजी स्कूलों से मांगी गई जानकारी अधूरी मुहैया करवाई गई है। निजी स्कूलों को शिक्षा विभाग ने 12 साल से कम व 12 साल से ज्यादा बच्चों की संख्या, बसों की संख्या, बसों के नंबर, बसों की आरसी, बसों के फोटो सहित अन्य जानकारी मांगी गई थी, लेकिन निजी स्कूल विभाग को यह जानकारी मुहैया करवाने में असफल रहे हैं। शिक्षा विभाग को जानकारी नहीं मुहैया करवाने पर निजी स्कूलों को दोबारा निर्देश दिए गए हैं कि निजी स्कूल 22 फरवरी तक अपनी जानकारी जमा करवाएं। अन्यथा निजी स्कूल स्वयं जिम्मेदार होंगे। शिक्षा विभाग द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि यदि कोई निजी स्कूल मुखिया यह जानकारी मुहैया नहीं करवाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी, ताकि भविष्य में इस तरह की कोताही कोई भी स्कूल भविष्य में न कर पाए। शिक्षा विभाग का कहना है कि उपायुक्त द्वारा यह रिपोर्ट मांगी गई है, जिसके चलते कोई भी स्कूल अब यह जानकारी मुहैया करवाने में कोताही न बरते। बहरहाल, सभी स्कूल अपनी जानकारी शिक्षा विभाग में निर्धारित तिथि तक जमा करवाएं। उधर, इस बारे में उच्च शिक्षा उपनिदेशक भूप सिंह ने कहा कि निजी स्कूलों को निर्देश दिए गए हैं कि समय पर अपनी रिपोर्ट जमा करवाएं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App