सरकाघाट में गरजी एसएफआई

By: Feb 14th, 2018 12:05 am

 सरकाघाट— एसएफआई सरकाघाट इकाई ने कालेज में शाहपुर रेप केस पर आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने के लिए धरना-प्रदर्शन किया। एसएफआई की मांग है कि शाहपुर रेप पीडि़ता को जल्द न्याय दिया जाए। जहां एक ओर सरकार बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा देती है, वहीं यह सब नारे जमीनी स्तर पर खोखले साबित होते हैं। प्रदेश में अभी एक बिटिया को न्याय नहीं मिल पाया था, वहीं दूसरी ओर एक और ऐसी घटना सामने आती है, जो कि प्रदेश में बेटियों की सुरक्षा पर एक अहम सवाल है। प्रदेश में चाहे कांग्रेस की सरकार हो या फिर भाजपा की कानून-व्यवस्था अभी भी सुदृढ़ नहीं हो पाई है।  इस धरने को इकाई सचिव प्रवीण शर्मा ने संबोधित किया।  उन्होंने कहा कि पुलिस  प्रशासन अगर शाहपुर केस में लापरवाही न बरतता तो पीडि़ता को बचाया जा सकता था।  एसएफआई की मांग है कि शाहपुर और भोरंज की घटनाओं के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। एसएफआई इन परिवारों के प्रति सच्ची सहानुभूति प्रकट करती है। उन्होंने मांग की है कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था को ठीक किया जाए और इन घटनाओं पर अंकुश लगाया जाए। इस प्रदर्शन में वरुण, विकास, तमन्ना, शबनम, प्रद्युम्न, अंकुश, ईशा और 80 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App