सरकारी परीक्षा में पीओके को बताया आजाद कश्मीर, हंगामा

By: Feb 27th, 2018 12:02 am

श्रीनगर— जम्मू-कश्मीर में एक परीक्षा के दौरान विवादित सवाल पूछे जाने को लेकर हंगामा खड़ा हो गया है। जम्मू-कश्मीर सेवा चयन बोर्ड (एसएसआरबी) की तरफ से पटवारी पद के लिए आयोजित परीक्षा में पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) को आजाद कश्मीर के रूप में प्रयोग करते हुए पूछा गया सवाल अब विवादों के घेरे में है। उधर, इस सवाल को लेकर उठे विवाद पर सफाई देते हुए बोर्ड के चेयरमैन सिमरनदीप सिंह ने कहा कि इस प्रश्न को निरस्त करते हुए विषय विशेषज्ञ से इस बारे में जवाब-तलब किया गया है। दरअसल, पीओके को पाक अधिकृत कश्मीर लिखा जाता है। हालांकि पाकिस्तान अपना हक जताने के लिए जरूर आजाद कश्मीर शब्द का इस्तेमाल करता है। यही वजह है कि भारत में इस तरह से सरकारी परीक्षा के सवाल में पाक अधिकृत कश्मीर को आजाद कश्मीर लिखे जाने पर विवाद खड़ा हुआ है। रिपोर्ट्स के मुताबिक पटवारी पद के लिए हुई परीक्षा के 86वें प्रश्न में यह गड़बड़ी देखने को मिली है। इसी प्रश्न में आजाद कश्मीर का जिक्र किया गया है। इस प्रश्न में लिखा गया थ कि उत्तर पूर्व में जम्मू-कश्मीर चीन के साथ एक अंतरराष्ट्रीय बार्डर से जुड़ा है और इसे लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) पाकिस्तान द्वारा नियंत्रित आजाद कश्मीर और गिलगिट बाल्टिस्तान के इलाकों से अलग करती है। बोर्ड अध्यक्ष सिमरनदीप सिंह ने कहा कि मुझे बताया गया है कि पटवारी परीक्षा में एक प्रश्न ऐसा पूछा गया है, जिसमें आजाद कश्मीर शब्द का इस्तेमाल किया गया है। भूगोल के विषय विशेषज्ञ (जिन्होंने प्रश्न तैयार किया) से इस बारे में जवाब मांगा गया है। हमने उनसे कहा भी है कि उन्हें इस गलती के लिए क्यों न दंडित किया जाना चाहिए। इस प्रश्न को अमान्य घोषित कर दिया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App